TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

'पद्मावत': अखिलेश- BJP खुद ही फिल्म का विरोध कर रही, खुद ही डंडा चला रही

aman
By aman
Published on: 25 Jan 2018 12:57 PM IST
पद्मावत: अखिलेश- BJP खुद ही फिल्म का विरोध कर रही, खुद ही डंडा चला रही
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार (25 जनवरी) को 'पद्मावत' विरोध को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को ही कटघरे में खड़ा किया। अखिलेश ने आरोप लगाया, कि 'करणी सेना में बीजेपी के ही लोग हैं। उन्होंने कहा, ये (बीजेपी) खुद ही पद्मावत का विरोध भी कर रहे और ही डंडा भी मार रहे हैं। इनकी हरकत से इन्वेस्टर डर गए हैं।'

इसके अलावा अखिलेश ने प्रदेश में बढे अपराध के मुद्दे पर भी योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा, कि आज़मगढ़ की घटना का ज़िम्मेदार कौन है? साथ ही उन्होंने राजधानी लखनऊ में हुई लगातार डकैती की घटनाओं पर भी प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाया।

'पद्मावत': अखिलेश बोले- BJP खुद ही फिल्म का विरोध कर रही, खुद ही डंडा चला रहीअच्छे अधिकारियों को मौक़ा नहीं दिया जा रहा

अखिलेश यादव बोले, 'राज्य सरकार एक तरफ तो एनकाउन्टर के जरिए क़ानून-व्यवस्था को सुधारने का दावा करती है, दूसरी तरफ अच्छे अधिकारियों को मौक़ा नहीं दिया जा रहा है। बताएं, ऐसी हालत में प्रदेश में कौन सुरक्षित रह सकता है। पुलिस तो खुद बीजेपी नेताओं को खुश करने में लगी है।' उन्होंने प्रदेश में बढ़ते अपराध के लिए पुलिस को भी जिम्मेदार ठहराया। कहा, कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर पुलिस भी काफी लापरवाह है।

बीजेपी नेता और अपराधी गठजोड़ का भी उठाया मुद्दा

इस दौरान अखिलेश ने बीजेपी नेताओं और अपराधी गठजोड़ का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने बीजेपी नेता और कालिया नाम के अपराधी का जिक्र भी किया। साथ ही पूछा कि बीजेपी नेता जनता को बताएं कि इस अपराधी से उनके क्या संबंध हैं, जो उनके साथ जिम कर रहा था।

दीवारों पर भगवा रंग चढ़ाने से व्यवस्था नहीं बदलेगी

योगी सरकार में सरकारी दफ्तरों, बसों आदि पर भगवा रंग चढ़ाए जाने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, 'दीवारों पर भगवा रंग चढ़ाने से व्यवस्था ठीक नहीं हो जाएगी। इसके लिए काम करना होगा। गवर्नर ने आश्वासन दिया है कि वो सरकार को जगाएंगे। हम इस्तीफ़ा नहीं मांगेंगे, हम जनता के बीच जाएंगे।'

newstrack के पत्रकार पर हमले का भी मुद्दा उठाया

अखिलेश ने कानून-व्यवस्था को लेकर जालौन, आजमगढ़, ओरिया, लखनऊ समेत कई शहरों में हुए कई बड़े अपराध गिनाए। वहीं उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई मेरठ में गोलीबारी में वृद्ध महिला की मौत का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया। कहा, 'बीजेपी वाले सब उल्टा करते हैं, सीएम जब अपराधियों के प्रदेश छोड़ने की बात करते हैं तो ऐसा तो नहीं कि वो उन्हें यहां रुकने की दावत दे रहे हैं। सपा अध्यक्ष ने अपना भारत/newstrack.com के पत्रकार नवलकांत सिन्हा का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, कि 'अभी मैंने देखा कि अब तो पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है, नवलकांत सिन्हा पर अपराधियों ने हमला कर दिया।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story