TRENDING TAGS :
3 नवंबर को रथ पर सवार होंगे अखिलेश, कानपुर तक जाकर बताएंगे सपा की उपलब्धियां
लखनऊः सीएम अखिलेश यादव की रथयात्रा 3 नवंबर को शुरू होने जा रही है। इसकी शुरुआत लखनऊ के लामार्टीनियर ग्राउंड से होगी। यहां से यात्रा गोमतीनगर के शहीद पथ होते हुए उन्नाव के रास्ते कानपुर तक जाएगी।
रथयात्रा में क्या होगा?
रथयात्रा के लिए सपा ने विशेष बस बनवाई है। इसमें हाइड्रोलिक मंच है। अखिलेश इस मंच के सहारे छत पर पहुंचकर लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकेंगे। इस यात्रा के दौरान वह कई जगह रुकेंगे और कई स्थानों पर छोटी सभाएं करके सपा सरकार की उपलब्धियां जनता को बताएंगे। पहले ये रथयात्रा 3 अक्टूबर को शुरू होने जा रही थी, लेकिन उसे रद्द कर दिया गया था।
और कौन शामिल होगा?
सपा में फिलहाल मुलायम के हस्तक्षेप से रार थमने के बाद माना जा रहा है कि सपा सुप्रीमो ही रथयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव ने भी बीते दिनों कहा था कि रथयात्रा में वह भी शामिल होंगे। 5 नवंबर को सपा की स्थापना के 25 साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर एक समारोह लखनऊ में होना है। माना जा रहा है कि रथयात्रा कानपुर तक इसलिए होगी, ताकि अखिलेश उस प्रोग्राम में हिस्सा ले सकें। यूपी के बाकी जिलों के लिए रथयात्रा का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।
Next Story