×

सपा ने जारी की एक और लिस्ट, लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ेंगी मुलायम की बहू अपर्णा यादव

Rishi
Published on: 23 Jan 2017 4:24 PM IST
सपा ने जारी की एक और लिस्ट, लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ेंगी मुलायम की बहू अपर्णा यादव
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने सोमवार को पार्टी ऑफिस में विधानसभा चुनाव के लिए 37 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने प्रत्याशियों का ऐलान किया। इस लिस्ट में मुलायम की बहू अपर्णा यादव को भी टिकट दिया गया है। वो लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ेंगी। उनका सीधा मुकाबला पूर्व सीएम एचए बहुगुणा जोशी की बेटी रीता बहुगुणा से होगा। रीता बहुगुणा ने 2012 में कांग्रेस के टिकट पर लखनऊ कैंट से चुनाव जीता था। इस बार वो बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। वही,गाजीपुर से मंत्री विजय मिश्रा और मंत्री वसीम अहमद का टिकट कटा है। जहूराबाद से पूर्व मंत्री शादाब फातिमा का टिकट भी कटा है। उनकी जगह महेंद्र चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि सपा 325 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है, जबकि उसे कांग्रेस से गठबंधन के बाद 298 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार उतारने हैं। ऐसे में सपा 27 प्रत्याशियों के नाम वापस लेगी।

कौन कहां से लड़ेगा चुनाव ?

कन्नौज के छिबरामऊ से अरविन्द सिंह यादव

तिर्वा से विजय बहादुर पाल

कन्नौज एससी अनिल दोहरे

लखनऊ पश्चिम से मोहद रेहान

लखनऊ उत्तरी अभिषेक मिश्रा

लखनऊ मध्य रविदास मेहरोत्रा

लखनऊ कैंट से अपर्णा यादव

फतेहपुर से चंद्रप्रकाश लोधी

मेहदावल से लष्मीकांत

घनघटा से अलगू चौहान

पिपराइच से अमरेंद्र निषाद

गोरखपुर ग्रामीण से विजय बहादुर

अतरौलिया से संग्राम सिंह यादव

गोपालपुर से नफीस अहमद

सगड़ी से अभय नारायण सिंह पटेल

आजमगढ़ से दुर्गा प्रसाद यादव

मुबारकपुर से अखिलेश यादव

निजामाबाद से आलम बदीर

फूलपुर पवई से श्याम बहादुर सिंह

दीदारगंज से आदिल शेख

लालगंज से बेचई सरोज

मेहनगर से कल्पना सरोज

रसड़ा से सनातन पांडेय

मछलीशहर से जगदीश सोनकर

जाफराबाद से सतेंद्र नाथ त्रिपाठी

केराकत से गुलाब चंद सरोज

गाजीपुर से राजेश कुशवाहा

जंगीपुर से वीरेंद्र यादव

जहूराबाद से महेंद्र चौहान

मुग़लसराय बाबू लाल यादव

सकल डीहा से प्रभु नारायणसिंह

सैयदराजा से मनोज कुमार सिंह

चकिया से ओणम सोनकर

अजगरा से लाल जी सोनकर

रोहनिया से महेंद्र सिंह पटेल

3 सीटों के प्रत्याशी बदले

इनमें सहारनपुर देहात से गुफरान के स्थान पर शाहनवाज

श्रीनगर से रामशरण के स्थान पर मीरा बानो

फर्रुखाबाद के कायमगंज में अमित कुमार कठेरिया के स्थान पर सुरभि पत्नी अजित को टिकट दिया गया है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story