×

VIDEO: अतीक ने दी सपा काेे चुनौती, कहा-मीडिया के दबाव में कटा टिकट तो निर्दलीय लडूंगा

By
Published on: 23 Dec 2016 12:25 PM IST
VIDEO: अतीक ने दी सपा काेे चुनौती, कहा-मीडिया के दबाव में कटा टिकट तो निर्दलीय लडूंगा
X

कानपुर: छावनी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के आपराधिक छवि वाले बाहुबली प्रत्याशी अतीक अहमद ने सपा को चुनौती दी है। अतीक ने कहा कि यदि मीडिया के दवाब में उनका टिकट काटा जाता है तो वो निर्दलीय चुनाव लड़ लेंगे।

अतीक ने कहा वो पहले भी इलाहाबाद से निर्दलीय विधायक रह चुके हैं। हालांकि उन्हें विश्वास है कि सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव उनका टिकट नहीं काटेंगे। प्रत्याशी चुने जाने के बाद अतीक करीब पांच सौ कारों के काफिले के साथ गुरुवार (22 दिसम्बर) को कानपुर आए। वो हैं तो छावनी क्षेत्र से प्रत्याशी लेकिन उन्होंने पूरे शहर का दौरा कर डाला और रोड शो भी किया।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में कुछ दिन पहले अतीक ने अपने गुर्गों के साथ मारपीट की थी। इसका वीडियो वायरल हो गया था। पुलिस उनके कुछ गुर्गों को तलाश भी रही है। वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल हो जाने के बाद सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि जांच के बाद उन पर कार्रवाई होगी।

अतीक इसी बात से मीडिया से खासे नाराज हैं इसलिए कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने मीडिया को बाहर चले जाने का फरमान सुना दिया और कुछ अपशब्द भी कह डाले। अतीक ने कहा उन्हें अखबार में छपने और टीवी पर दिखने का शौक नहीं है।

मंच से किया गया पीएम को अपमानित

मंच पर अतीक के आने के पहले कविताएं पढ़ी जा रही थीं जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के लिए अपमान और आपत्तिलनक बातें कहीं जा रही थीं। अतीक के मंच पर आते ही अराजकता फैल गई और लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए धक्का मुक्की करने लगे।

बीजेपी के खिलाफ वोट करने की अपील

अतीक ने मंच से मुसलमानों को चुनाव में बीजेपी के खिलाफ वोट देने की अपील की और कहा कि साम्प्रदायिक ताकतों को परास्त करना है। उन्होंने कहा कि वो जहां जाते हैं वहां बीजेपी की हवा खराब हो जाती है।

इलाहाबाद के पूर्व सांसद और अब कानपुर से लोकसभा सदस्य बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को अपना बडा भाई तक बता डाला। अतीक ने कहा इलाहाबाद से आए मेरे बड़े भाई को आप लोगों ने अपनाया अब मुझे भी अपना लें। अतीक ने तीन तलाक को सही बताया और केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि इस मामले में कोई हस्तक्षेप या छेड़छाड़ नहीं करे।

आगे की स्‍लाइड में देखिए वीडियो...



Next Story