×

सपा मंत्री ने फोन पर DPRO को धमकाया, DM-CDO को दी गालियां, ऑडियो वायरल

By
Published on: 7 Jun 2016 4:38 PM IST
सपा मंत्री ने फोन पर DPRO को धमकाया, DM-CDO को दी गालियां, ऑडियो वायरल
X

[nextpage title="next" ] kuldeep-ujjwal-sp-leaderबागपत : यूपी के सीएम अखिलेश यादव लगातार अपने मंत्रियों पर लगाम लगाने की हर संभव कोशिश कर रहें हैं, लेकिन मंत्री हैं कि सुधरने को तैयार नहीं हैं। सपा सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री और बागपत विधानसभा सीट से प्रत्याशी डा. कुलदीप उज्ज्वल ने बागपत डीपीआरओ सर्वेश पांडेय को फोन पर धमकी दी। इसके साथ ही मंत्री ने डीएम और सीडीओ को गालियां देते हुए कई आरोप लगाए हैं। बता दें, कि डा. कुलदीप उज्ज्वल राज्य मद्य निषेध परिषद के चेयरमैन हैं।

इस मामले पर न तो बागपत के डीएम कुछ बोलने को तैयार हैं और न ही डीपीआरओ लेकिन डीपीआरओ सर्वेश पांडेय ने मंत्री कुलदीप उज्ज्वल की धमकी भरे ऑडियो रिकॉर्डिंग को वायरल कर दिया है।

मामला मीडिया की सुर्खियां बना तो दर्जा प्राप्त मंत्री डा. कुलदीप उज्जवल ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि वो तो सिर्फ जनता की आवाज उठाई है और हक की बात कही।ऑडियो रिकॉर्डिंग के मसले पर उन्होंने कहा कि मैने गलत शब्दों का प्रयोग नहीं किया और हो सकता है कि ऑडियों की किसी ने एडिट कराया हो और हम इसकी जांच कराएंगे।

आगे की स्लाइड में सुनिए रिकॉर्डिंग ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[su_youtube url="https://youtu.be/t66zWRcj8Xs" width="620" height="450"]

[/nextpage]



Next Story