TRENDING TAGS :
फिर घमासानः उम्मीदवारों की चयन प्रकिया को लेकर अखिलेश- शिवपाल आमने सामने
बताया जा रहा है कि सीएम द्वारा सौंपी गई उम्मीदवारों की लिस्ट में चाचा शिवपाल के करीबीयों के नाम नहीं हैं। भतीजे ने एक बार फिर से चाचा को दरकिनार कर दिया है
लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर चाचा-भतीजा आमने सामने आ गए हैं। सपा में अंदरुनी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीएम अखिलेश यादव ने अपनी तरफ से 403 उम्मीदवारों की लिस्ट सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह को रविवार को सौंपी है।
बता दें कि सीएम द्वारा सौंपी गई उम्मीदवारों की लिस्ट में चाचा शिवपाल के करीबीयों के नाम नहीं हैं। भतीजे ने एक बार फिर से चाचा को दरकिनार करते हुए वर्तमान के 35 विधायकों के नाम भी लिस्ट से गायब कर दिए हैं। इस लिस्ट में अंसारी बंधु, अतीक अहमद और अमनमणि त्रिपाठी के भी नाम नहीं हैं।
आगे की स्लाइड में पढ़ें शिवपाल ने क्या कहा....
अखिलेश के इस कदम के बाद सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने ट्वीट कर पलटवार किया हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिवपाल ने साफ कहा है कि टिकट का बंटवारा जीत के आधार पर किया जाएगा। अभी तक 175 लोगों टिकट दिए गए है वह इसी आधार पर दिए गए हैं।
सीएम अखिलेश ने उन नेताओं को लिस्ट में शामिल नहीं किया है जिनके नाम पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी। सीएम के इस कदम से यह साफ हो गया है कि चाचा शिवपाल के फैसले से वह खुश नहीं है। लाख कोशिशों के बावजूद चाचा शिवपाल से अखिलेश की रार अभी भी खत्म नहीं हुई है। सीएम अखिलेश चाचा के फैसले खुश नजर नहीं आ रहे हैं। इसकी सुगबुगाहट उन्होंने रविवार को सपा सुप्रीमो को उम्मीदवारों की लिस्ट सौंप कर तेज कर दी।
ये भी पढ़ें... सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह ने कहा- नहीं करेंगे कोई गठबंधन, अकेले लडेंगे चुनाव
ये भी पढ़ें... संगम नगरी को CM अखिलेश ने दी सौगात, वृद्ध, दिव्यांग तीर्थ यात्रियों के लिए संगम तट तक फोर लेन सेतु
�