TRENDING TAGS :
VIDEO: CM से मंच पर छीना गया माइक, नेताजी के सामने अखिलेश और शिवपाल भिड़े
लखनऊ: सपा में चल रही मीटिंग झगड़े से शुरू होकर झगड़े पर ही खत्म हो गई है। मीटिंग में अचानक माहौल बिगड़ा और शिवपाल-अखिलेश के बीच धक्का मुक्की भी हुई है। नेताजी की मौजूदगी में सीएम अखिलेश से मंच पर माइक छीन लिया गया। उन्हें बोलने नहीं दिया गया । पार्टी कार्यालय में शिवपाल ने सीएम अखलेश को धक्का दे दिया है। इसके बाद सपा ऑफिस के बाहर आशू मलिक मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं।
अखिलेश यादव गुस्से में सपा कार्यालय से बाहर निकले हैं। वह अपने आवास पर पहुंचे हैं। पेपर में छपी एक खबर को लेकर यह पूरा विवाद हुआ है। मुख्यमंत्री और शिवपाल केे बीच भी नोकझोक हुई है। सपा कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी हो रही है।
अखिलेश ने क्या कहा
अमर सिंह ने मेरे बारे में लिखवाया कि मैं औरंगजेब हूं और नेताजी शाहजहां हैं।
टाइम्स आॅफ इंडिया में पहले पन्ने पर लगवाया और यह आशू मलिक ने ....इतना कहते ही उनसे माइक छीन लिया गया ।
शिवपाल यादव ने माइक लेकर कहा कि मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं
इसके बाद अखिलेश समर्थक नारेबाजी करने लगे और सीएम वहां से बाहर निकल गए
आगे की स्लाइड में पढ़ें कैसे शुरू हुई लड़ाई...
क्यों हुई लड़ाई
-अमरसिंह की तरफ से एक लेटर लिखा गया था जिसमें अखिलेश को औरंगजेब और मुलायम को शाहजहां बताया गया था।
-इस पर मुलायम ने मंच पर आशू मलिक को बोलने के लिए बुलाया ।
-आशू मलिक मंच पर गए और सीएम अखिलेश के कंधे पर हांथ रखकर खड़े हो गए।
-आशू मलिक की इस हरकत से अखिलेश समर्थक नाराज हो गए।
-सीएम ने जब माइक पर बोलना चाहा तो उनको माइक नहीं दिया है।
-इसके बाद अचानक सपा कार्यालय के अंदर माहौल बिगड़ गया।
-मुख्यमंत्री ने अपने पिता और शिवपाल के पैर छुए।
-अखिलेश के समर्थक अमर सिंह को दलाल कह रहे हैं एक एमएलसी पर भी आरोप लगा रहे हैंं।
-शिवपाल ने मुख्यमंत्री से कहा छूठ क्यों बोलेते हो।
-सीएम पर आरोप लगाया गया कि मुजफ्फरनगर दंगों में आपने मुसलमानों को साथ नहीं दिया।
-सीएम ने नेताजी से पूछा आज मेरा जन्मदिन है बधाई नहीं दी।
आगे की स्लाइड में पढ़ें राष्ट्रीय महासचिव ने बताया पार्टी कार्यालय में क्या हुआ था...
राष्ट्रीय महासचिव ने बताया आंखों देखा हाल
-समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव हमजा बिलाल ने बाहर आकर आंखों देखा हाल बताया।
-मंच पर सारेे गिले शिकवे दूर हो गए थे।
-सीएम ने शिवपाल के पैर छूकर सारा मामला ख़त्म कर दिया था।
-तभी मुलायम सिह ने एक चिट्ठी का जिक्र किया जिसमें लिखा था मुसलमान अखिलेश के साथ नहीं हैंं।
-अखिलेश जी ने कहा कि हमे वो चिट्ठी दिखाई जाए पर मुलायाम सिंह ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
-इस पर अखिलेश ने माइक से दुबारा इस बात की मांग की।
-इसके बाद शिवपाल उठकर आए। इसी बीच आशु मालिक ने सीएम से माइक छीनकर पीछे जाने को कहा।
-इस पर अखिलेश को बुरा लगा और वो बाहर चले गए इसके बाद कार्यकर्ता उत्तेजित हो गए।
-अलिखेश समर्थक आशू मालिक पर हमला बोल देना चाहते थे, लेकिन आशूू मालिक समर्थकों की भीड़ में से भाग निकले।
अागे की स्लाइड्स में देखें हंगामें की फोटोज और वीडियो....