NEWZTRACK की खबर पर मुहर, SP-QED विलय अभी रुका, 25 को फैसला

Rishi
Published on: 22 Jun 2016 10:30 PM GMT
NEWZTRACK की खबर पर मुहर, SP-QED विलय अभी रुका, 25 को फैसला
X

लखनऊः सपा में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के कौमी एकता दल (क्यूईडी) के विलय पर पेंच फंस गया है। सीएम और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव के विलय का विरोध करने की वजह से इस मामले में 25 जून को होने वाले संसदीय बोर्ड में अब अंतिम फैसला होगा। बता दें कि newztrack.com ने मंगलवार को ही बता दिया था कि अखिलेश विलय पर रोक लगवा सकते हैं और इस विलय में अहम भूमिका निभाने वाले अपने चाचा शिवपाल सिंह की शिकायत उन्होंने पार्टी सुप्रीमो और अपने पिता मुलायम सिंह से की है।

newztrack ने पहले ही दे दी थी खबर, पढ़ें...कौमी एकता दल के सपा में विलय पर सीएम अखिलेश लगा सकते हैं रोक

क्या है मामला?

-मंगलवार को कैबिनेट मंत्री और सपा के यूपी प्रभारी शिवपाल सिंह ने क्यूईडी के सपा में विलय का एलान किया था।

-इससे ठीक पहले अखिलेश ने कहा था कि सपा में किसी पार्टी के विलय की जरूरत नहीं है।

-विलय में भूमिका निभाने वाले मंत्री बलराम यादव को भी अखिलेश ने बर्खास्त कर दिया था।

-इस मामले में नाराज अखिलेश ने बुधवार को अपने सारे प्रोग्राम भी रद्द कर दिए थे।

यह भी पढ़ें...शिवपाल ने कहा- सपा में सब ठीक, नेताजी के कहने पर हुआ QED का विलय

क्या बोले शिवपाल?

-बुधवार को शिवपाल ने कहा था कि मुलायम की मंजूरी से क्यूईडी का सपा में विलय हुआ।

-उन्होंने कहा कि मुलायम ही सर्वेसर्वा हैं और उनका फैसला ही आखिरी है।

-मुख्तार के भाई अफजाल और सिगबतुल्लाह को मुलायम की मंजूरी से ही पार्टी में शामिल कराया गया।

-मुलायम के फैसले को मानने के लिए पार्टी में सभी बाध्य हैं।

-अखिलेश की नाराजगी पर शिवपाल ने कहा कि सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story