×

सपा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, शिवपाल बोले-QED का पार्टी में हुआ विलय

By
Published on: 6 Oct 2016 4:41 PM IST
सपा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, शिवपाल बोले-QED का पार्टी में हुआ विलय
X

लखनऊ: सीएम अखिलेश यादव के विरोध के बाद भी कौमी एकता दल का विलय सपा में हो गया है। गुरुवार को प्रदेश अध्‍यक्ष शिवपाल यादव ने 81 सदस्‍यीय प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की। इस दौरान उन्‍होंने QED के विलय की पुष्टि कर दी। शिवपाल ने कहा कि नेताजी के कहने पर QED का सपा में विलय हुआ है।

और क्‍या बोले शिवपाल यादव

-अमनमणि को टिकट देने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि सीबीआई जांच की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

-आतंकवाद के खिलाफ सपा केंद्र के साथ है।

-मुख्‍तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल का सपा में विलय हो गया है ।

-गुरुवार को पूर्व मंत्री अब्दुल मन्नान सपा में शामिल हो गए हैं।

-कई ब्लॉक प्रमुख और सदस्य सपा में शामिल हुए।

-शिवपाल बोले इन के आने से पार्टी मज़बूत होगी।

-आसपास के ज़िलों में भी पड़ेगा इसका असर

अब्दुल मन्नान ने क्‍या कहा

-आने वाले दिनों समाजवादी विचार धारा गांव गांव तक पहुंचाएंगे।

-बसपा में ईमानदारी और सच्चाई के साथ रहा।

-प्रदेश की जनता जानती है बसपा में दलित का मिशन नहीं है।

-मन्ना ने कहा दलितों की आस्था अब बेची जा रही है।

-दलित भाई सपा में आएंगे तो प्रदेश का भला होगा।

-बसपा में बर्दाश्त की सीमा रही तब तक रहा अब बहुत हो गया था।

आगे की स्‍लाइड्स में देखें कार्यकारिणी में किसे मिली जगह...

यह भी पढ़ें... शिवपाल बोले- सपा में QED का विलय जल्द, अखिलेश नहीं रोक सकेंगे फैसला

sapa-latter

आगे की स्‍लाइड्स में देखें कार्यकारिणी में और किसे मिली जगह...

यह भी पढ़ें...QED का सपा में विलय कराने में जुटे मुलायम, विरोध में रहे हैं अखिलेश

latter2

आगे की स्‍लाइड्स में देखें कार्यकारिणी में और किसे मिली जगह...

यह भी पढ़ें...आजम बोले- QED पर अखिलेश की नाराजगी पारिवारिक मामला, मैं क्या बोलूं ?

latter3

आगे की स्‍लाइड्स में देखें कार्यकारिणी में और किसे मिली जगह...

latter4

आगे की स्‍लाइड्स में देखें कार्यकारिणी में और किसे मिली जगह...

latter5

आगे की स्‍लाइड्स में देखें कार्यकारिणी में और किसे मिली जगह...

latter6



Next Story