TRENDING TAGS :
राज्य सम्मलेन में बोले अखिलेश- जनता भी सोच रही किसे दे दी सत्ता
लखनऊ: समाजवादी पार्टी का राज्य स्तरीय सम्मेलन आज लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में हुआ। सम्मलेन की शुरुआत पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ध्वजारोहण से की। समाजवादी पार्टी के 8वें राज्य सम्मलेन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी सरकार और सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
BJP संगठन मंत्री बंसल बोले- एक समय पर हों सभी चुनाव तो बचेगा पैसा
लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में शनिवार 23 सितंबर को सम्मलेन में अखिलेश यादव ने कहा कि “दूसरी सरकार के 6 महीने पूरे हो गए। जिन्हें बहुत वोट मिला उनके बारे में जनता सोच रही है कि किसे बैठा दिया। प्रदेश सरकार ने जो श्वेत पत्र जारी किया वो सफेद झूठ का पुलिंदा है। हमने अभी तो दिल्ली वाली सरकार का आंकलन किया ही नहीं। हमने उनसे भी ज्यादा काम किया है।”
और क्या बोले अखिलेश?
- अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी ने शुरू में ढिंढोरा तो बहुत पीटा मगर हमारी सरकार ने उनसे कही ज्यादा काम किया है।
- “हम एक्सप्रेस वे को बलिया तक लाना चाहते थे। हमारी सरकार बनी होती तो पहले ही दिन उस पर काम शुरू होता।
- बीजेपी वाले वो सड़क नहीं बना सकते। पीएम वो सड़क नहीं बना सकते।
- दुनिया में तरक्की के लिए बेहतर सड़क जरूरी है। हमारे किसानों और व्यापारियों को इससे लाभ मिलता।”
मेट्रो पर भी मोदी को लिया आड़े हाथों
- अखिलेश ने मेट्रो का जिक्र करते हें कहा, 'मेट्रो में लोगों ने कहा कि पीएम का सपना पूरा कर रहे हैं।
- लखनऊ में पीएम का सपना पूरा करने वाले वाराणसी में मेट्रो कब चला पाएंगे। बीजेपी की सरकार में यूपी के किसी और शहर में मेट्रो नहीं चलने जा रही है।”
यह भी पढ़ें...ये नवरात्रि यादव कुल के लिए खास, इस तरह मुलायम रोक सकेंगे आने वाला तूफान ?
सम्मलेन में पार्टी का लेखा-जोखा पेश किया गया।
कर्जमाफी पर भी बोले:
- “किसानों के कर्ज माफ करने का वादा करने वालों ने पहली कैबिनेट में ही धोखा दिया। पहले तो किसानों को अलग कर दिया फिर मामूली पैसे देकर सर्टिफिकेट बांट दिए।इससे अच्छा ना ही देते।”
- “ये बिजली की सुविधा नहीं दे पा रहे। 102, 108 एंबुलेंस को ठप कर दिया। गांव के लोगों का थाने से उत्पीड़न ना हो इसलिए 100 नंबर लाए थे।''
उन्होंने कहा, “इन लोगों ने बहकाकर धोखा देकर वोट लिया था। पीएम ने कहा था कि नोटबंदी से आतंकवाद और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।”
यह भी पढ़ें...सपा नेता ने अखिलेश से पूछा- प्रदेश अध्यक्ष पद का हूं दावेदार, बताएं कैसे करूं आवेदन?