TRENDING TAGS :
बड़े भईया आप तो बहुत दरियादिल हैं! कतर के नागरिकों के मक्का जाने पर रोक नहीं
सऊदी अरब ने कतर के नागरिकों पर पवित्र शहर मक्का में दाखिल होने पर रोक लगाए जाने की बात से इनकार किया है।
रियाद: सऊदी अरब ने कतर के नागरिकों पर पवित्र शहर मक्का में दाखिल होने पर रोक लगाए जाने की बात से इनकार किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इसकी पुष्टि की गई कि कतर से आ रहे 206 लोगों को 9 जून को सलवा सीमा पार करने की अनुमति दी गई, जिससे वह मक्का में उमरह की तीर्थयात्रा कर सकें।
यह भी पढ़ें ... दिखने लगा साइड इफेक्ट, अब चीन की जहाज कंपनी ने की कतर की सेवा रद्द
मक्का और मदीना में दो बड़े मस्जिदों के मामलों की देखरेख करने वाले सऊदी प्राधिकरण ने एक बयान में पुष्टि की कि वह कतर सहित दुनिया के सभी देशों के तीर्थयात्रियों के लिए सेवाएं देते हैं। इसमें कहा गया कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे आरोप निराधार है।
यह भी पढ़ें ... भारतीय दूतावास की सलाह- कतर में रहने वाले भारतीय रहें सतर्क, अफवाहों पर ना दें ध्यान
अल अरबिया के अनुसार, कई मीडिया प्रतिष्ठानों ने रविवार को रिपोर्ट दी कि कतर के नागरिकों को मक्का और दो बड़ी मस्जिदों में प्रवेश नहीं दिया गया, जिससे सऊदी अरब ने इनकार किया है।
यह भी पढ़ें ... खाड़ी संकट: कतर की मदद को आगे आया कुवैत, मध्यस्थता की कोशिश जारी
बहरीन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र, यमन, लीबिया और मालदीव, मॉरीशस और मारीटानिया ने बीते सप्ताह कतर के साथ अपने कूटनीतिक संबंध तोड़ लिया। इन देशों ने कतर पर आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें ... टेररिज्म को सपोर्ट करने का आरोप, सऊदी अरब समेत 4 देशों ने तोड़े कतर से सारे रिश्ते
सऊदी अधिकारियों ने यह भी घोषणा कि वह राज्य में मौजूद कतर के तीर्थयात्रियों को सभी जरूरी सुविधाएं एवं सेवाएं प्रदान करेंगे।
--आईएएनएस