TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एक पहलः बिसाहड़ा में सौहार्द वन बनेगा हिंदू-मुस्लिम एकता का सेतु

Newstrack
Published on: 8 July 2016 4:44 PM IST
एक पहलः बिसाहड़ा में सौहार्द वन बनेगा हिंदू-मुस्लिम एकता का सेतु
X

नोएडा: बिसाहड़ा कांड से बिगड़े सांप्रदायिक सौहार्द को फिर से बनाने की एक और पहल शुरू की गई है। गांव में 30 हजार पौधे लगाए जाएंगे। इसका नाम सौहार्द वन रखा जाएगा। डीएम एनपी सिह 11 जुलाई को पौधे लगाकर इसकी शुरुआत करेंगे। प्रशासन ने सौहार्द वन पौधरोपण अभियान नाम देकर बिसाहड़ा गांव को जन सहयोग से हरा भरा बनाने का संकल्प लिया है। वन विभाग के माध्यम से पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें... हिंदू पलायन पर प्रमोद कृष्णम बोले- UP सरकार सुधारे कानून-व्यवस्था

3 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा सौहार्द वन

-बिसाहड़ा में 30 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर 30 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे।

-इसे सौहार्द वन नाम दिया जाएगा। यह कार्यक्रम 11 जुलाई को सुबह 10 बजे से शुरू होगा।

-पौधरोपण के बाद वन के रखरखाव की जिम्मेदारी भी प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपी जाएगी।

यह भी पढ़ें... रमजान की मन्नत से हिंदू परिवार को मिली औलाद की खुशी, 20 साल से रख रहे हैं रोजा

सीएम की प्रेरणा भी शामिल

-प्रदेश भर में सीएम अखिलेश यादव की प्रेरणा से एक ही दिन में पांच करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है।

-इसी कड़ी में बिसाहड़ा में सौहार्द वन की स्थापना की जाएगी।

-पौधे बिसाहड़ा के स्थानीय लोग, प्रशासनिक अधिकारी व स्कूली बच्चों द्वारा लगाए जाएंगे।

कौन-कौन से पौधे होंगे शामिल

-सौहार्द वन में फलदार, नीम, पीपल बरगद, जामुन, अमरूद के पौधे लगाने पर ध्यान दिया जाएगा।

क्यों पड़ी जरूरत

-28 सितंबर को बिसाहड़ा में प्रतिबंधित पशु की हत्या के मामले में भीड़ ने गांव के अखलाक की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।

-वहीं, उसके बेटे दानिश को अधमरा कर दिया था।

-सियासी रंग ने मामले को इतना बढ़ा दिया कि यह विश्वविख्यात हो गया।

-लिहाजा हिंदू मुस्लिम एकता को बनाए रखने के लिए सौहार्द वन एकता का सेतू बनाएगा।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story