TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अब अगर बजा DJ और परोसी गई दारू तो इमाम नहीं पढ़ाएंगे निकाह

Newstrack
Published on: 14 May 2016 4:01 PM IST
अब अगर बजा DJ और परोसी गई दारू तो इमाम नहीं पढ़ाएंगे निकाह
X

बिजनौरः अब अगर मुस्लिम शादियों में दारू और डीजे चला तो वहां कोई भी इमाम निकाह नहीं पढ़वाएगा इसको लेकर इमाम और मुस्लिम उलेमाओं ने विरोध जताया है उन्‍होंने डीजे और शराब पर पाबंदी लगाने के लिए एसपी से मांग की है। साथ ही एेलान किया है‍ कि मुस्लिम समाज की जिन शादियों में डीजे बजेगा या शराब पी जाएगी वहां कोई भी इमाम निकाह नहीं पढ़ाएगा।

यह भी पढ़ें... लोगों ने कहा-घर उजाड़ रहे आजम खान, अल्पसंख्यक आयोग ने मांगी रिपोर्ट

मौलाना अनवारूल हक ने किया एेलान

-उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म मे गाना बजाना, बारात चढ़ाना, शराब पीना और शराब पीने-पिलाने का रिवाज बढ़ता जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है।

-इतना ही नहीं यदि कोई शख्स नियमों का पालन नहीं करेगा तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story