×

बच्ची ने की सुसाइड, फीस न जमा होने पर टीचर ने मारा था पिता को थप्पड़

By
Published on: 28 July 2016 11:47 AM IST
बच्ची ने की सुसाइड, फीस न जमा होने पर टीचर ने मारा था पिता को थप्पड़
X

गाजियाबाद: पिता का अपमान जब बेटी से देखा नहीं गया तो उसने कमरे में जाकर सुसाइड कर लिया। गाजियाबाद में महिला टीचरों ने स्कूल की फीस जमा नहीं होने पर उसके घर जाकर हंगामा किया और पिता को थप्पड़ मारा था, जिससे परेशान बच्ची ने सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी महिलाओं को अरेस्ट कर लिया और परिजनों के बयान पर तीनों टीचरों पर केस दर्ज कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

-गाजियाबाद में रतन सिंह तोमर अपने परिवार के साथ रहते हैं।

-उनकी बेटी प्रियांशी डीएसपी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई करती है।

-प्रियांशी कक्षा नौ की स्टूड़ेंट है, रतन सिंह तीन महीने से फीस जमा नहीं कर पाए थे।

-इसीलिए बुधवार की दोपहर प्रियांसी के स्कूल की कई टीचर्स उनके घर पहुंची।

-घर पर प्रियांशी के पिता रतन सिंह, उसकी दो छोटी बहने मौजूद ही थीं।

-टीचर्स घर में आते ही रतन सिंह से फीस के 20 हजार रुपए मांगने लगी

-20 हजार रूपए रतन सिंह के पास नहीं थे, इसलिए वह फीस नहीं दे पाए।

-सभी टीचर्स ने रतन सिंह तोमर को चांटा मारा और छेड़छाड़ का इल्ज़ाम लगाते हुए पुलिस को बुला लिया।

-सूचना पर पुलिस मौके पर आई और रतन सिंह को लेकर चली गई।

-इस घटना से 13 साल की प्रियांशी बहुत दुखी हुई और उसने फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई।

-इस बात की खबर लगते ही प्रियांशी के घरवालों और आस-पास के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

-उन्होंने आरोपी टीचरों को अरेस्ट करने को लेकर हंगामा किया।

पुलिस ने टीचर्स पर सुसाइड करने के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है और तीन टीचर्स को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Next Story