×

हेमा मालिनी पर अभद्र व्यवहार का आरोप, प्रधान का पति हुआ बीमार

Rishi
Published on: 15 May 2016 5:03 AM IST
हेमा मालिनी पर अभद्र व्यवहार का आरोप, प्रधान का पति हुआ बीमार
X

मथुराः गुजरे दौर की मशहूर एक्टर और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी पर एक ग्राम प्रधान के पति से अभद्रता का आरोप लगा है। सांसद के व्यवहार से एक ग्राम प्रधान के पति की तबीयत बिगड़ गई और उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा। प्रधानपति ने हेमा के खिलाफ थाने में शिकायत की है।

पेड़ काटने का है मामला

-हेमा मालिनी शुक्रवार को एक कार्यक्रम में नौहझील पहुंची थीं।

-लौटते वक्त सांसद को मांट के पास हरे पेड़ काटे जाने की जानकारी मिली।

-हेमा मालिनी ने मांट मूला की प्रधान भगवती देवी को तलब किया।

-भगवती के पति भगवान सिंह मौके पर पहुंचे।

-आरोप है कि हेमा ने भगवान सिंह से बदसलूकी की।

हेमा के जाने के बाद बिगड़ी तबीयत

-गांव में विकास कार्यों का जायजा लेकर हेमा मालिनी चली गईं।

-इसके बाद ही भगवान सिंह की तबीयत खराब हो गई।

-उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है।

-मांट थाने में अभद्रता और बेइज्जत करने का मुकदमा दर्ज कराने की मांग।

क्या कहना है पुलिस का?

-मांट थाने के प्रभारी दुर्गेश कुमार ने शिकायत मिलने की बात कही।

-प्रभारी के अनुसार पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story