TRENDING TAGS :
ताजमहल की सुरक्षा में लगी सेंध, वाच टावर पर चढ़े तीन युवक हुए अरेस्ट
आगरा : वर्ल्ड वंडर्स में शामिल ताजमहल की सुरक्षा में गुरुवार रात सेंध लगा कर तीन युवक इसके वाच टॉवर पर चढ़ गए। हालांकि, सीआईएसएफ की सतर्कता से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
ताज दर्शन से हवालात दर्शन तक
-ताजगंज के बुढाना गांव में गुरुवार रात दिल्ली के आयानगर से एक बारात आयी थी। शादी के बीच समय निकाल कर बारात में आए गौरव,अनिल और विकास ताजमहल देखने चले गए।
-रात होने के कारण ताज के पश्चिम दिशा का मेन गेट बंद था।
-तीनों युवकों ने शराब पी रखी थी और नशे की हालत में तीनों गेट के वाच टावर पर चढ़ गए। बाउंड्री वाल पर चढ़ कर तीनों अंदर जा रहे थे, तभी सीआईएसएफ जवानों की इन पर निगाह पड़ गयी।
-जवानों ने तीनों युवकों को पकड़ लिया और पूरी रात पूछताछ करने के बाद शुक्रवार दोपहर पुलिस के हवाले कर दिया।
-ताज सुरक्षा चौकी प्रभारी त्रिपुरेश कौशिक ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें बेल मिल गई।
बच गए युवक
-सीआईएसएफ के जवानों ने बाउंड्री वाल पर चढ़े युवकों को चेतावनी देकर रुकने को कहा, जिस पर युवक रुक गए
-सीआईएसएफ जवानों को हाई सिक्योरिटी वाले जोन में चेतावनी पर न रुकने वाले को गोली मारने का आदेश है। इसलिए जवान गोलियां चला सकते थे।
पहले भी लग चुकी है सुरक्षा में सेंध
-पिछले दिनों हरियाणा की एक गाडी भी सुरक्षा तोड़ कर पूर्वी गेट तक पहुंच गई थी।
-उस गाडी का चालक भी नशे में था। चालक ने एक होटल के बाहर लगे बैरियर तोड़ दिए थे।