×

PM के काफिले पर आतंकी हमले की आशंका, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

मऊ में पीएम मोदी के काफिले पर आतंकी हमला कर सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों की इस सूचना के बाद पीएम की सभा के लिये सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एएसपी मऊ के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में सक्रिय आतंकी संगठन ऐसे प्रयासों में संलिप्त हैं।

zafar
Published on: 26 Feb 2017 8:03 PM IST
PM के काफिले पर आतंकी हमले की आशंका, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
X

मऊ: पीएम मोदी पर हमले की आशंका को देखते हुए मऊ में हाई अलर्ट रखा गया है। पीएम सोमवार को यहां चुनाव सभा करेंगे। एएसपी आरके सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

आतंकी हमले की आशंका

-मऊ में पीएम मोदी के काफिले पर आतंकी हमला कर सकते हैं।

-सुरक्षा एजेंसियों की इस सूचना के बाद पीएम की सभा के लिये सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

-एएसपी मऊ के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में सक्रिय आतंकी संगठन ऐसे प्रयासों में संलिप्त हैं।

-पिछले दिनों इस इलाके से लश्कर ए तैयबा और आईएसआई के आतंकी दबोचे गये थे।

-मऊ के एएसपी रवींद्र सिंह के अनुसार रसूल पाटी भी पीएम पर हमला कर सकता है।

-पाटी गुजरात के तत्कालीन गृह मंत्री हरेन पांड्या की हत्या का आरोपी है।

सुरक्षा कड़ी

-आशंका है कि पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले संगठन रॉकेट लॉन्चर या विस्फोटक से हमला कर सकते हैं।

-एएसपी रवींद्र सिंह के अनुसार इलाके में आतंकी तत्वों की मौजूदगी से इनकार नहीं किया जा सकता है।

-विधानसभा चुनाव के छठे चरण से पहले प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को मऊ में सभा को संबोधित करेंगे

-एएसपी के अनुसार पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है।



zafar

zafar

Next Story