×

तीसरे दिन भी बम की अफवाह, लावारिस टिफिन से हड़कंप-ताज की सुरक्षा बढ़ी

तीन दिनों से बम की अफवाहों ने आम लोगों और पुलिस को परेशान कर दिया है। लोग बाजार या भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से कतरा रहे हैं। कई लोग बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया की लोगों को बम की अफवाह से घबराने की जरूरत नहीं है।

Newstrack
Published on: 10 Feb 2016 1:17 PM IST
तीसरे दिन भी बम की अफवाह, लावारिस टिफिन से हड़कंप-ताज की सुरक्षा बढ़ी
X

आगरा: ताजनगरी में लगातार तीसरे दिन बम की अफवाह से हड़कंप है। बुधवार सुबह थाना हरीपर्वत इलाके के सूरसदन चौराहे पर लावारिस टिफिन मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर बीडीएस और डॉग स्क्वॉयड पहुंचा। एमजी रोड पर ट्रैफिक को रोक दिया गया। जांच में टिफिन खाली मिला।

-तीन दिनों से बम की अफवाहों ने आम लोगों और पुलिस को परेशान कर दिया है।

-लोग बाजार या भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से कतरा रहे हैं। कई लोग बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं।

-सीआईएसएफ ने ताजमहल की सुरक्षा बढ़ा दी है।

सूरसदन चौराहे पर मिला  लावारिस टिफिन। सूरसदन चौराहे पर मिला लावारिस टिफिन।

इन जगहों पर मिली बम की सूचना

-सोमवार को हरीपर्वत के क्वीन विक्टोरिया स्कूल में बम की सूचना मिली।

-सदर में एक लेटर मिला, जिसमें सात जगहों पर बम होने की बात कही गई।

-मगलवार को हैप्पी सनराइज स्कूल को 11:30 की सुबह को बम से उड़ाने की सुचना।

-उसी दिन राधा बल्ल्भ स्कूल में बम की अफवाह फैली।

पुलिस ने कहा-घबराने की जरूरत नहीं

आगरा के एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया की लोगों को बम की अफवाह से घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस अफवाह फैलाने वाले को पकड़ने में जुटी है।



Newstrack

Newstrack

Next Story