×

PM के आने से पहले फिर याद आया स्‍वच्‍छता अभियान, नेताओं ने थामी झाडू़

Admin
Published on: 30 April 2016 11:51 AM IST
PM के आने से पहले फिर याद आया स्‍वच्‍छता अभियान, नेताओं ने थामी झाडू़
X

वाराणसीः पीएम नरेंद्र मोदी के काशी दौरे से पहले बीजेपी नेताओं को एक बार फिर स्वच्छता अभियान की याद आई। पीएम एक मई को काशी पहुंच रहे हैं। इससे पहले बीजेपी नेता कार्यक्रम स्‍थल और आसपास के इलाके को साफ-सुथरा करने में जुटे हैं।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या अौर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी हाथों में झाडू़ लेकर काशी में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें... घरेलू हिंसा का शिकार हुई थी सोनी, कैद से भागकर ऐसे बदली अपनी किस्मत

पीएम बलिया से करेंगे उज्‍जवला योजना की शुरुआत

-दोनों नेताओं ने लहुराबीर आजाद पार्क में झाडू़ लगाकर सफाई की।

-इस मौके पर ओम माथुर ने कहा कि घरों में चूल्हा नहीं, बल्कि रसोई गैस उपलब्ध कराने का पीएम का सपना था ।

-इसे पूरा करने के लिए पीएम 'उज्जवला योजना' की बलिया से शुरुआत करेंगे।

-मजदूर दिवस के दिन इस योजना की शुरुआत की जा रही है।

यह भी पढ़ें... एक मई को काशी आएंगे PM, डीरेका में ई-रिक्शा और ई-बोट का करेंगे वितरण

तीन सालों में 5 करोड़ गरीब परिवारों को मिलेगी गैस

-पीएम के आह्वान पर देश के एक करोड़ पंद्रह लाख से ज्यादा लोगों ने सब्सिडी छोड़ा।

-इस पैसे को सरकारी खजाने में न डालकर इसका उपयोग गरीब जनता के लिए किया जा रहा है।

-भारत की गरीब महिलाओं को धुंए से होने वाली बिमारी से मुक्त कराने के लिए उज्जवला योजना की शुरुआत हो रही है।

-इस योजना से तीन सालों में पांच करोड़ गरीब परिवारों को रसोई गैस उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें... आज भी मैला ढो रहीं है महिलाएं, आजादी के बाद भी जारी हैं कुप्रथा

केशव प्रसाद मौर्या ने कहा

-पीएम मोदी को देश के जिन गरीबों ने वोट देकर अपना पीएम बनाया उनके लिए पीएम हमेशा समर्पित हैं।

-पीएम देश की गरीब जनता की जीवन शैली के स्तर को बेहतर करना चाहते हैं।



Admin

Admin

Next Story