केरल : 'कांग्रेस विधायक' विंसेंट यौन प्रताड़ना मामले में गिरफ्तार

Rishi
Published on: 22 July 2017 1:59 PM GMT
केरल : कांग्रेस विधायक विंसेंट यौन प्रताड़ना मामले में गिरफ्तार
X

तिरुवनंतपुरम : केरल कांग्रेस के विधायक एम.विंसेंट को यौन प्रताड़ना और 51 वर्षीय महिला का पीछा करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। महिला ने इस सप्ताह आत्महत्या का प्रयास किया था। गिरफ्तारी से पहले विंसेंट से पुलिस की एक टीम ने दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। आगे और पूछताछ के लिए पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई। विंसेंट पहली बार विधायक बने हैं।

पुलिस टीम अपराह्न 12.40 बजे के आसपास विधायक के हॉस्टल पहुंची और दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद बाहर निकली। आगे की पूछताछ के लिए उन्हें बाद में एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया।

विंसेंट ने एक अदालत से अग्रिम जमानत मांगी है।

ये भी देखें: UP: राजधानी में खाकी फिर हुई दागदार! BJP विधायक का गनर-नौकर रेप के प्रयास में गिरफ्तार

पुलिस टीम अब कोल्लम की पुलिस अधीक्षक एस.अजीता बेगम से मुलाकात करेगी, जो जांच दल का नेतृत्व कर रही हैं।

महिला के पति ने स्थानीय पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी को विधायक द्वारा टेलीफोन पर धमकी देने तथा उत्पीड़न का आरोप लगाया था।कोवलम विधानसभा क्षेत्र से विधायक विंसेंट ने कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और वह राजनीतिक षड्यंत्र के शिकार हुए हैं।

मामला तब प्रकाश में आया, जब महिला ने बुधवार को भारी मात्रा में नींद की गोलियां खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। उन्हें शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी जान बचाई जा सकी।

पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर लिया है।

महिला ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि उन्हें विधायक से मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है और दो विभिन्न मौकों पर वह उनके साथ दुर्व्यवहार भी कर चुके हैं।

ये भी देखें:देश की राजधानी में सनसनीखेज वारदात, 16 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी से रेप

कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ महिला नेताओं एम.बिंदू कृष्णा तथा शानिमोल उस्मान ने विंसेंट से इस्तीफा देकर जांच का सामना करने को कहा है।

इस बीच, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के युवा कार्यकर्ता राजधानी में सड़कों पर उतरे और उन्होंने विधायक का पुतला जलाया।

तिरुवनंतपुरम जिले के माकपा सचिव अनावूर नागप्पन ने संवाददाताओं से कहा कि गंभीर आरोपों के मद्देनजर विंसेंट को इस्तीफा दे देना चाहिए।

ये भी देखें:10 साल की बच्ची के स्केच ने ‘रेपिस्ट अंकल’ को दिलाई सजा

विपक्ष के नेता तथा कांग्रेस के वरिष्ट नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि विधायक ने पार्टी से कहा है कि वह निर्दोष हैं और किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं।

चेन्निथला ने कहा, "अब एक स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच की दरकार है और जांच में किसी तरह की राजनीति नहीं की जानी चाहिए।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story