×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ललितपुर में बोले शंकराचार्य- यादव-यादव के खेल में हुआ जवाहर बाग कांड

suman
Published on: 6 Jun 2016 12:09 PM IST
ललितपुर में बोले शंकराचार्य- यादव-यादव के खेल में हुआ जवाहर बाग कांड
X

ललितपुर: मथुरा के जवाहरबाग कांड पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। अब इसमें शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने अखिलेश सरकार के सिर पर इसका सारा ठीकरा फोड़ा है। शंकराचार्य ने कहा, ''मथुरा कांड सपा सरकार की नाकामयाबी है। यादव-यादव के चक्कर में इस हिंसा को हवा मिली। वहां अवैध कब्जा करने वाला यादव था और उत्तर प्रदेश में शासन भी यादवों का ही है। इसी वजह से निर्दोष लोग मारे गए।'' यह बात उन्होंने ललितपुर में अपने अल्प प्रवास के दौरान कही।

निशाने पर हैं अखिलेश सरकार

जवाहरबाग कांड के बाद लगातार विरोधी पार्टियां अखिलेश सरकार को इसका जिम्मेदार ठहरा रही है। हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कानपुर में एक सभा के दौरान कहा था, ''सपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजाक बना दिया है। दिनदहाड़े एसपी और एसएचओ को मार दिया जाएगा। 200 से ज्यादा लोग असलहा, बारूद और बंदूकें लेकर पुलिस पर हमला करेंगे और सचिवालय में बैठकर मंत्री उनका संरक्षण करेंगे। उन पर गोली नहीं चलाने देंगे। अगर जरा भी शर्म बची है नेता जी में तो सबसे पहले शिवपाल से तुरंत इस्तीफा ले लेना चाहिए।''

मथुरा कांड की हो सीबीआई जांच

बसपा प्रमुख मायावती ने भी मथुरा कांड की सीबीआई या सुप्रीम कोर्ट के वतर्मान जज से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की सूचनाएं आ रही हैं उससे लगता है कि दाल में कुछ काला है। गुजरात दंगे के लिए जिस तरह नरेंद्र मोदी को याद किया जाता है उसी तरह अखिलेश यादव को भी मुजफ्फरनगर दंगे, दादरी और मथुरा की घटना के लिए याद किया जाएगा। इसी तरह कांग्रेस को भी मुरादाबाद, मेरठ और हाशिमपुरा दंगों के लिए याद किया जाता है।



\
suman

suman

Next Story