×

शरद यादव, मीसा भारती और राम जेठमलानी राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए

By
Published on: 3 Jun 2016 6:13 PM IST
शरद यादव, मीसा भारती और राम जेठमलानी राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए
X

पटना: बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन के चारों उम्मीदवारों को राज्यसभा में एंट्री मिल गई है। राज्य में जेडीयू कोटे से शरद यादव, आरसीपी सिंह, जबकि आरजेडी कोटे से पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुन लिए गए हैं। इसके साथ ही बीजेपी से गोपाल नारायण सिंह को भी निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुना गया है।

-बिहार विधान परिषद् के 7 सदस्य भी निर्विरोध चुने गए हैं।

-महागठबंधन के चारों उम्मीदवारों ने सोमवार को राज्यसभा के लिए अपना-अपना पर्चा भरा था।

-महागठबंधन की तरफ से विधान परिषद के लिए पांच उम्मीदवारों, जबकि बीजेपी के दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया था।

चर्चा में था राबड़ी देवी का नाम

-आरजेडी कोटे से राज्यसभा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नाम की भी चर्चा थी।

-लेकिन अंतिम समय में राबड़ी देवी की बजाय उनकी बेटी मीसा का नाम आगे आया।

-राबड़ी के नाम पर मुहर नहीं लगने की स्थि‍ति में लालू ने कहा, 'वह चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं। बेटी मीसा डॉक्टर हैं और राज्यसभा के लिए योग्य उम्मीदवार हैं।'

ज्ञात हो कि मीसा भारती 2014 में पाटलिपुत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि वह जीत दर्ज नहीं कर पाई थीं।

'मोदी उम्मीद पर खरे नहीं उतरे'

लालू ने सीनियर एडवोकेट राम जेठमनाली की तारीफ की है। आरजेडी प्रमुख ने कहा, 'उनके जैसे योग्य लोग देश में कम ही है।' जेठमलानी ने भी लालू को अपना मित्र बताया और कहा कि मोदी से उन्हें बहुत उम्मीद थी, लेकिन वो उम्मीद पर खरे नहीं उतरे।



Next Story