×

कई MPs ने शाह से की वरुण की शिकायत, शत्रु बोले- बनाओ CM फेस

Rishi
Published on: 14 Jun 2016 7:32 AM IST
कई MPs ने शाह से की वरुण की शिकायत, शत्रु बोले- बनाओ CM फेस
X

इलाहाबादः सुलतानपुर से बीजेपी के फायरब्रांड सांसद वरुण गांधी को लेकर बीजेपी में नाराजगी और तारीफ के सुर गूंज रहे हैं। एक टीवी चैनल के मुताबिक इलाहाबाद से सांसद श्यामाचरण गुप्ता ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से वरुण की शिकायत की है। वहीं, अपनी बयानबाजी से बीजेपी को परेशान करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने वरुण को यूपी में बतौर सीएम कैंडिडेट उतारने की वकालत की।

यह भी पढ़ें...नहीं मान रहे वरुण नेतृत्व का निर्देश, इलाहाबाद को फिर पोस्टरों से पाटा

अमित शाह से वरुण की शिकायत

-एक टीवी चैनल के मुताबिक श्यामाचरण गुप्ता ने अमित शाह से वरुण गांधी की शिकायत की।

-बीजेपी सांसद ने कहा कि वरुण ने उनके घर टमाटर और अंडे फिंकवाए।

-श्यामाचरण के अनुसार वरुण इलाहाबाद की धरती से सीएम बनने का दावा ठोक रहे हैं।

-इसका विरोध करने पर उनके घर पर टमाटर और अंडे फेंके गए।

-बताया जा रहा है कि कई और सांसदों ने भी वरुण की शिकायत अमित शाह से की।

क्या कहा बिहारी बाबू ने?

-शत्रुघ्न ने कहा कि वरुण ही यूपी में पार्टी के लिए सही विकल्प हो सकते हैं।

-उन्होंने कहा कि वरुण युवा हैं और सब उनको प्यार करेत हैं।

-शॉटगन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न ने ये भी कहा कि जल्दी ही वरुण के नाम का एलान किया जाए।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story