TRENDING TAGS :
धवन का धमाल: चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
इंडियन क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन अब तक हुई सभी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
बर्मिघम: इंडियन क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन अब तक हुई सभी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली को पछाड़ा है।
यह भी पढ़ें .... चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से धोया, अब पाकिस्तानी की बारी
धवन ने यह मुकाम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी -2017 के दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश द्वारा रखे गए 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल किया।
धवन ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में 680 रन बनाए हैं। जिसमें तीन शतक और इतने ही अर्धशतक हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम गांगुली और तीसरा नाम राहुल द्रविड़ का है। राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी में 627 रन बनाए थे। सचिन तेंदुलकर चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 441 रन बनाए थे।
इसी के साथ धवन ने सचिन के आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे तेज 1,000 हजार रन बनाने के रिकार्ड को भी धवस्त कर दिया। इस मुकाम को पाने के लिए उन्होंने 16 पारियां लीं। जबकि सचिन ने इसके लिए 18 और गांगुली ने 20 पारियां ली थीं।
यह भी पढ़ें .... वेस्टइंडीज दौर के लिए टीम इंडिया का ऐलान: पंत की एंट्री, रोहित-बुमराह को आराम
चैंपियंस ट्रॉफी में धवन का हाईएस्ट स्कोर 125 है। जो उन्होंने इसी चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप-बी के मैच में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।
--आईएएनएस