TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सामना के जरिए शिवसेना का PM पर निशाना, पूछा- कब आएंगे खाते में 15 लाख

Newstrack
Published on: 28 Jun 2016 8:42 AM IST
सामना के जरिए शिवसेना का PM पर निशाना, पूछा- कब आएंगे खाते में 15 लाख
X

मुंबईः एक जमाने में बीजेपी की करीबी सहयोगी रही शिवसेना अब उसकी प्रखर विरोधी बनती जा रही है। ताजा मामले में शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय पेज पर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। निशाना साधने के लिए पीएम के मन की बात को आधार बनाया गया है, जिसमें उन्होंने कालेधन की बात की थी।

सामना में क्या लिखा?

-शिवसेना ने लिखा है कि पीएम ने मन की बात में कालेधन की बात की।

-पार्टी ने कहा है कि इसका मतलब ये है कि कालेधन का नाग बिल से नहीं निकल रहा।

-शिवसेना ने इसके साथ ही कालेधन के मुद्दे पर रामदेव वगैरा के बयानों का भी हवाला दिया है।

पीएम पर कैसे कसा तंज?

-सामना के संपादकीय में लिखा गया है कि मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कालेधन की खूब बात कही थी।

-टिप्पणी में कहा गया है कि मोदी ने कहा था कि विदेश से कालाधन आ जाए तो गरीब की जिंदगी बदल जाएगी।

-इसमें कहा गया है कि मोदी ने प्रचार के दौरान बयान दिया था कि हर नागरिक के खाते में 15-15 लाख रुपए आ जाएंगे।

-सामना के जरिए सवाल उठाया गया है कि पीएम बताएं कि कब लोगों के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे।

पहले भी मोदी पर साधा है निशाना

-बता दें कि सामना के जरिए शिवसेना पहले भी मोदी पर निशाना साधती रही है।

-पठानकोट हमले को लेकर भी सामना के जरिए मोदी सरकार पर सवाल उठाए थे।

-इससे पहले भी योग दिवस समेत कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा गया था।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story