गठबंधन पर शिवपाल बोले-लालू तो समाजवादी पार्टी के समधी, जाएंगे कहां?

Admin
Published on: 28 Feb 2016 12:07 PM GMT
गठबंधन पर शिवपाल बोले-लालू तो समाजवादी पार्टी के समधी, जाएंगे कहां?
X

बलिया : सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने रविवार को कहा कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव हमारे समधी हैं इसलिए यूपी चुनाव में सपा के साथ ही रहेंगे। शिवपाल ने जनता दल यू के यूपी चुनाव में महागठबंधन बनाने के सवाल पर कहा कि बिहार चुनाव में जो हश्र सपा का हुआ था वही यूपी चुनाव में नीतीश कुमार का होगा।

और क्या कहा शिवपाल ने

-यूपी में नीतीश का जनाधार ही नहीं है।

-यूपी विधानसभा चुनाव में लालू, समधी होने के नाते नीतीश का साथ छोड़ेंगे और हमारे साथ आएंगे।

-समधी होने के नाते वे जाएंगे भी कहां।

-सपा बीजेपी, कांग्रेस और बसपा से कोई समझौता नहीं करेगी।

-पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के गांव कि कपूरी में एक समारोह में आए थे शिवपाल यादव।

-डॉ. लोहिया और चौधरी चरण सिंह की विचारधारा से जुड़े सभी लोगों को मिलाकर सपा बहुमत से सरकार बनाएगी।

स्मृति और मायावती ने संसद की गरिमा गिराई

शिवपाल यादव ने कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी और बसपा अध्यक्ष मायावती ने अपने बयानों से संसद की गरिमा गिराई है।

मोदी ने पूरे नहीं किए वादे

सपा नेता ने कहा कि पीएम मोदी ने वाराणसी में किए वायदे पूरे नहीं किए। यूपी का पीएम, कई महत्वपूर्ण मंत्री और 73 सांसद होने के बाबजूद केंद्र राज्य की हर तरह से उपेक्षा कर रहा है। नीति आयोग के गठन के बाद यूपी को उसका वाजिब हक नही मिल सका है।

Admin

Admin

Next Story