गृहयुद्ध के बीच शिवपाल का बड़ा बयान- बहुमत में आए तो अखिलेश होंगे CM

By
Published on: 15 Oct 2016 3:04 PM GMT
गृहयुद्ध के बीच शिवपाल का बड़ा बयान- बहुमत में आए तो अखिलेश होंगे CM
X

इटावा: सपा परिवार में मचे घमासान के बीच पार्टी प्रदेश अध्‍यक्ष शिवपाल यादव नेे बड़ा बयान दिया है। इटावा में शनिवार को शिवपाल ने कहा कि अगर बहुमत में आए तो सिर्फ अखिलेश ही सीएम बनेंगे। वहीं शुक्रवार को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बयान दिया था कि सीएम का चुनाव विधान मंडल दल तय करेगा।

यह भी पढ़ें ... मुलायम बोले- शिवपाल पार्टी के सबकुछ, विधानमंडल दल करेगा कौन होगा सीएम ?

मुलायम के इस बयान के बाद भी शिवपाल के बयान को बहुत महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है। शिवपाल ने एक बार फिर कहा कि सपा परिवार में कोई फूट नहीं है सब एक जुट हैं एक मत हैं। पार्टी में सीएम का चेहरा अखिलेश यादव ही होंगे।

अगली स्लाइड में जानिए शुक्रवार का क्‍या कहा था मुलायम ने

सपा मुखिया ने कहा था ...

-समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर परिवार में किसी भी तरह का विवाद होने से इंंकार किया था।

-शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुलायम ने कहा कि जब तीन पीढ़ियों से सपा परिवार में कोई विवाद नहीं हुआ तो फिर अब क्या होगा।

-रोज शिवपाल और अखिलेश की बात होती है और आज भी शिवपाल अखिलेश से मिलकर आए हैंं।

-शिवपाल यादव पार्टी के प्रभारी और सब कुछ हैं। सीएम का चुनाव विधानमंडल दल तय करेगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें मुलायम ने आखिर क्यों बनाया अपने बेटे को सीएम

मेरे नाम पर मिला था वोट: मुलायम

-मुख्यमंत्री कौन होगा कोई जानता ही नहीं था। मेरे नाम पर चुनाव लड़ा गया था। मेरे नाम पर वोट मिले थे।

-मैंने तो कलम घिसने से ऊबने के नाते अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाया था।

यह भी पढ़ें ... UP के अगले CM चेहरे पर क्या बोले अखिलेश, क्यों चुनावी सर्वे को नकारा

Next Story