×

बागी हुए शिवपाल: प्रदेश अध्‍यक्ष और मंत्री पद छोड़ा, CM ने नामंजूर किया इस्तीफा

समाजवादी पार्टी में डैमेज कंट्रोल को लेकर गुरुवार रात तक कवायद जारी रही लेकिन इसी बीच सपा के मंगलवार को नए प्रदेश अध्‍यक्ष बनाए शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव से मिलने के बाद अपने सभी मंत्री पद और प्रदेश अध्‍यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार, शिवपाल यादव का मंत्री पद से इस्तीफा फिलहाल सीएम अखिलेश ने नामंजूर कर दिया है।

tiwarishalini
Published on: 15 Sept 2016 10:39 PM IST
बागी हुए शिवपाल: प्रदेश अध्‍यक्ष और मंत्री पद छोड़ा, CM ने नामंजूर किया इस्तीफा
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी में डैमेज कंट्रोल करने को लेकर गुरुवार देर रात तक कवायद जारी रही लेकिन इसी बीच समाजवादी पार्टी के गृहयुद्ध में चल रहे घमासान में एक और बवंडर आ गया। मंगलवार को यूपी में सपा के नए अध्‍यक्ष बनाए गए शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव से मिलने के बाद अपने सभी मंत्री पदों और प्रदेश अध्‍यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार, शिवपाल यादव का मंत्री पद से इस्तीफा फिलहाल सीएम अखिलेश ने नामंजूर कर दिया है।

देर रात शिवपाल यादव के आवास 7 केडी (कालिदास मार्ग), जो सीएम आवास से कुछ ही दूरी पर है के बाहर करीब दर्जनभर विधायकों समेत उनके समर्थकों का जमावड़ा उमड़ पड़ा। समर्थकों ने शिवपाल के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद रात करीब साढ़े बारह बजे शिवपाल अपने समर्थकों से मिलने अपने आवास से बाहर आए और लोगों को शान्ति बनाए रखने के लिए कहा। शिवपाल ने कहा कि अब आप लोग घर जाइए और सो जाइए, हमें भी सोने दीजिए, इतना सुनते ही समर्थकों की नारेबाजी तेज हो गई। शिवपाल ने कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ खड़े हैं और कल वह सबसे मिलेंगे। इस पूरे प्रकरण में यूपी बीजेपी प्रेसिडेंट केशव प्रसाद मौर्या का कहना है कि यह सब सपा सरकार का ड्रामा है।

यह भी पढ़ें ... सपा में सुनामी को रोकने में सफल हुए मुलायम, शिवपाल को वापस मिलेंगे विभाग

इससे पहले गुरुवार को दिल्ली से लेकर लखनऊ तक दिनभर बैठकों का दौर चला। शि‍वपाल यादव का इस्तीफा इस मायने में भी चौंकाने वाला कदम है क्योंकि बुधवार को शिवपाल यादव ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह से मुलाकात की थी। जिसके बाद शि‍वपाल के साथ ही खुद मुलायम ने भी यह कहा था कि वह मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे।

इससे पहले सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने दिल्ली से लखनऊ आने के बाद अखिलेश से न मिलकर शिवपाल से मुलाकात की थी। मुलायम ने अपने आवास पर पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव को बुलाया था। इस दौरान अकेले में मुलायम और शिवपाल के बीच तकरीबन आधा घंटे तक बातचीत हुई थी। इसके बाद शिवपाल वापस अपने घर लौट गए थे।

गुरुवार को ऐसा रहा समाजवादी पार्टी का सुबह से रात तक का सफर

सुबह 10:15 बजे- सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव लखनऊ पहुंचे

12:30 बजे- प्रो. रामगोपाल सीएम अखिलेश यादव से मिले

2:15 बजे- शिवपाल यादव लखनऊ पहुंचे

3:10 बजे- मुलायम सिंह यादव भी दिल्ली से लखनऊ पहुंचे

5:30 बजे- शिवपाल यादव मुलायम सिंह यादव से मिलने गए

7:30 बजे- शिवपाल यादव सीएम अखिलेश यादव से मिलने उनके 5 केडी आवास पहुंचे

9:45 बजे- शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश अद्द्यक्ष और मंत्री पद से इस्तीफा दिया

10:40 बजे- सीएम अखिलेश ने शिवपाल यादव का इस्तीफा नामंजूर

11:00 बजे- शिवपाल यादव के आवास पर जुटने लगे समर्थक

12:25 बजे- शिवपाल यादव अपने बेटे आदित्य यादव संग आवास के बाहर आए

इससे पहले सीएम से मिलने के बाद राम गोपाल ने कहा था

-रामगोपाल ने गुरुवार को सीएम से बातचीत के बाद कहा कि शुरू से एक आदमी पार्टी को बर्बाद करने पर आमादा है।

-एक आदमी पार्टी को नुकसान पहुंचाने में लगा है।

-राम गोपाल ने कहा कि नेताजी की सरलता का कुछ लोग फायदा उठा लेते हैं।

-वहीं बुधवार को सीएम अखिलेश ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि “बाहरी लोग हस्तक्षेप करेंगे तो पार्टी कैसे चलेगी?”

यह भी पढ़ें ... राम गोपाल बोले-अमर सिंह ने लगाया पार्टी में झगड़ा, कर सकते हैं बाहर

-रामगोपाल यादव ने अमरसिंह का नाम लिए बगैर ये बातें कहीं।

-उन्‍होंने कहा कि नेता जी की और सीएम साहब की बात हो जाएगी तब सब साफ़ हो जाएगा। उन्होंने मौजूदा हालात का जिक्र -किए जाने पर कहा कि अभी तक बात कुछ बिगड़ने वाली नहीं है।

-राम गोपाल से पूछा गया कि क्या ऐसे लोगों पर कार्यवाही होगी।

-इस सवाल पर प्रोफेसर ने कहा कि कार्यकर्ता यही मांग कर रहे हैं कि ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने को इसे देखेंगे।

आगे की स्लाइड्स में देखिए शिवपाल के आवास के बाहर हंगामे की फोटोज

shivpal-lucknow

shivpal-yadav

shivpal-house

shivpal_yadav

samajwadi_party

samajwadi

shivpal_sp

samajwadi

shivpal देर रात अपने आवास से बाहर निकलने के बाद समर्थकों को शांत कराते शिवपाल

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story