×

एक्शन में शिवपाल : अखिलेश के करीबी राजेंद्र चौधरी को प्रवक्ता पद से हटाया

सपा के नए प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव एक्शन में आ गए हैं। शिवपाल ने शनिवार को सीएम अखिलेश के करीबी अरविंद सिंह गोप को महासचिव पद से हटा दिया तो सीएम के साया कहे जाने वाले राजेंद्र चौधरी की भी प्रवक्ता पद से छुट्टी कर दी गई है। अंबिका चौधरी नए प्रवक्ता हो सकते हैं। शिवपाल ने बयान जारी कर कहा है कि राजेंद्र चौधरी कल से प्रवक्ता नहीं होंगे।

By
Published on: 17 Sep 2016 2:30 PM GMT
एक्शन में शिवपाल : अखिलेश के करीबी राजेंद्र चौधरी को प्रवक्ता पद से हटाया
X

लखनऊ: सपा के नए प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव एक्शन में आ गए हैं। शिवपाल ने शनिवार को सीएम अखिलेश के करीबी अरविंद सिंह गोप को महासचिव पद से हटा दिया तो सीएम के साया कहे जाने वाले राजेंद्र चौधरी की भी प्रवक्ता पद से छुट्टी कर दी गई है। अंबिका चौधरी नए प्रवक्ता हो सकते हैं। शिवपाल ने बयान जारी कर कहा है कि राजेंद्र चौधरी कल से प्रवक्ता नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें ... मुलायम ने बेटे और भाई को किया खुश, अखिलेश होंगे स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड के चेयरमैन

सूत्रों के मुताबिक, नए फेरबदल के तहत राज्य कार्यकारिणी में प्रमुख महासचिव के पद से अरविंद सिंह गोप को हटाकर उनकी जगह कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सिंह को यह जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि पार्टी की तरफ से अभी तक इसकी सूची जारी नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि अगले 24 घंटों में संगठन के विभिन्न पदों में बदलाव किए जा सकते हैं ।

यह भी पढ़ें... कुनबे के कोहराम में लटकी मंत्री पद की शपथ, SP MLA जियाउद्दीन ‘STILL WAITING’

पहले भी प्रदेश महासचिव रह चुके हैं ओम प्रकाश

-ओम प्रकाश को पहली बार वर्ष 2008 के मेरठ सम्मेलन में यह जिम्मेदारी दी गई थी।

-जब अखिलेश यादव प्रदेश अध्यक्ष बने तब भी उन्हीं को प्रमुख महासचिव पद दिया।

-फिर अरविंद सिंह गोप को प्रमुख महासचिव बनाया।

-अब जबकि शिवपाल यादव प्रदेश अध्यक्ष बने हैं तब उन्होंने ओमप्रकाश सिंह को प्रमुख महासचिव का पद दिया है।

यह भी पढ़ें... शिवपाल के आवास के बाहर जुटे समर्थक, बोले- लक्ष्मण की तरह दिया नेताजी का साथ

बर्खास्त मंत्री राजकिशोर वापसी को अब तक लगा रहें जोर

-बर्खास्त मंत्री राजकिशोर सिंह भी शनिवार की रात शिवपाल यादव से मिलने पहुंचे।

-इसके पहले वह प्रोे. रामगोपाल यादव के राजधानी दौरे के समय भी उनसे मिले थे।

-शनिवार को भी राजकिशोर सपा मुख्यालय में हुई कार्यकर्ताओं की बैठक में मौजूद थे ।

-फिर भी अभी तक उनको मंत्री पद वापस मिलने को लेकर तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें... CM अखिलेश ने ‘चाचा’ को किया चैलेंज, कहा-युवा जिसके साथ उसी की होगी सरकार

खत्म नहीं हुई रार

सपा में अखिलेश-शिवपाल के बीच रार थमती नजर नहीं आ रही है। दोनों एक दूसरे पर वार का कोई मौका चूक नहीं रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी संभालते ही शिवपाल ने अखिलेश के करीबियों की सफाई शुरू कर दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि अखिलेश भी इसका जवाब दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें...मुलायम ने बेटे और भाई को किया खुश, अखिलेश होंगे स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड के चेयरमैन

शिवपाल को वापस मिले विभाग

सीएम अखिलेश के प्रस्ताव पर राज्यपाल राम नाईक ने कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव को विभाग आवंटित कर दिए हैं। नाईक ने शिवपाल को सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग, राजस्व, अभाव, सहायता एवं पुनर्वासन, लोक सेवा प्रबंधन, सहकारिता विभाग, चिकित्सा शिक्षा, आयुष तथा लघु सिंचाई विभाग अतिरिक्त कार्य प्रभार के रूप में आवंटित किया है। उल्लेखनीय है कि सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग का कार्य प्रभार मंत्री अवधेश प्रसाद और राजस्व, अभाव, सहायता एवं पुनर्वासन, लोक सेवा प्रबंधन तथा सहकारिता विभाग का कार्य प्रभार मंत्री बलराम यादव के पास था। विभागों के बंटवारों की अधिसूचना जारी हो चुकी है। मंत्री बलराम यादव के पास अब माध्यमिक शिक्षा विभाग और मंत्री अवधेश प्रसाद के पास होमगार्ड्स और प्रांतीय रक्षा दल है ।

यह भी पढ़ें... शक्ति प्रदर्शन के बाद हुआ शक्ति संतुलन सपा को बाद में पहुंचाएगा नुकसान

राज्यपाल राम नाईक ने कहा है कि वे सीएम अखिलेश यादव से विचार के बाद गायत्री प्रसाद प्रजापति को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का दिन और समय तय करेंगे। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को प्रस्ताव भेज कर प्रजापति को शपथ दिलाए जाने का अनुरोध किया है।

Next Story