TRENDING TAGS :
Nawaz Sharif पर छात्र ने फेंका जूता, चोट खाकर भी जारी रखा भाषण
लाहौर : पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर एक व्यक्ति ने जूता फेंक कर मारा है। यह शख्स जामिया नीमिया का पूर्व छात्र है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह व्यक्ति तहरीक-ए-लब्बैक या रसूल अल्लाह का सदस्य है। नवाज पर उस समय जूता फेंका गया जब वह स्कूल में एक कार्यक्रम में भाषण देनेवाले थे।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नवाज जैसे ही मंच पर अपने संबोधन के लिए पहुंचे, तो किसी ने उनपर जूता फेंका, जो उनकी छाती पर लगा। इसके बाद जूता फेंकने वाला व्यक्ति मंच पर चढ़ नारेबाजी करने लगा। इसके बाद भी पूर्व पीएम ने अपना संबोधन जारी रखा।
ये भी देखें : PAK सुप्रीम कोर्ट ने कहा- नवाज शरीफ ने UAE स्थित कंपनी से लिया था वेतन
हमलावर की पहचान तलहा मुनव्वर के तौर पर हुई है जो इस स्कूल का छात्र रह चुका है। मौके पर मौजूद नवाज के समर्थकों ने तलहा की जमकर पिटाई कर दी, जिसकी वजह से उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दो अन्य संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है।