×

3 IDIOTS मूवी से हुआ इंस्पायर्ड, ISC बोर्ड में 99% लाकर बना UP टॉपर

By
Published on: 6 May 2016 3:45 PM GMT
3 IDIOTS मूवी से हुआ इंस्पायर्ड, ISC बोर्ड में 99% लाकर बना UP टॉपर
X

कानपुर : 12वीं क्लास के स्टूडेंट ने यूपी में टॉप कर कानपुर शहर का नाम रोशन किया है। 99% मार्क्स लाकर कॉलेज के साथ ही अपने परिवार का भी नाम रोशन किया है।

shubham-with-parentsnewztra

कौन है शुभम?

-किदवई नगर के एच ब्लॉक में रहने वाले शुभम के पिता सुधीर पसारी कपड़े का बिजनेस करते हैं।

-परिवार में उनकी मां ईशा, बड़ी बेटी सुरभि और एक बेटा शुभम हैं।

-शुभम की बड़ी बहन सुरभि ने भी सीएस में टॉप किया था।

-वहीं सुभम ने 99.09 परसेंट नंबर लाकर अपने परिवार का मान बढ़ाया।

-जब छात्र के पैरेंट्स को पता चला कि शुभम ने टॉप किया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

-सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

क्या कहना है शुभम का?

-शुभम का कहना है कि ‘हमने बहुत एग्जाम में बहुत मेहनत की थी टॉप आने के बाद मेरी मेहनत सफल हो गई है’।

-इसके लिए मै अपने टीचरों, बहन और अपने पैरेंट्स का शुक्रिया अदा करता हूं।

-जब भी मैं सवालों में उलझता था तो मेरी बहन हेल्प करती थी।

-वह मुझे पढ़ाई के लिए मोटिवेट करती थी।

-किस तरह से अपने सेलेबस को टाइम पर पूरा करना है उसके फंडे बताती थी।

कर रहे हैं आईआईटी की तैयारी

शुभम ने बताया ‘मैं आईआईटी की तैयारी कर रहा हूं। मुझे विश्वास है कि मेरा सेलेक्शन हो जाएगा। एक अच्छा इंजीनियर बन कर अपने देश का नाम रोशन करना चाहता हूं'।

3 इडियट मूवी से हुआ प्रेरित

शुभम ने बताया कि 'मैंने थ्री इडियट मूवी कई बार देखी है, उसमें मैसेज था कि जो फिल्ड आप को पसंद हो उसी फिल्ड पर पढ़ाई करिए सफलता आपके कदम चूमेगी। मुझे इंजीनियर बनना है और मुझे कॉन्फिडेंस है कि मुझे कोई नहीं रोक सकता है'।

शुभम की मां का क्या कहना है?

वहीं शुभम की मां ईशा ने बताया कि ‘मेरा बेटा बहुत ही सिंसियर है। हम सभी ने परिवार में ऐसा माहौल बना रखा है कि उसे किसी प्रकार की प्रोब्लम नहीं हो। उन्होंने बताया कि वह स्कूल से आने के बाद कोचिंग जाता था और इसके बाद घर में पढ़ाई करता था। इसमें बड़ी बेटी उसकी मदद करती थी। शुभम के पापा के पास टाइम कम रहता था लेकिन मैं उसकी मदद करती थी’।

Next Story