×

पाकिस्‍तानी कलाकारों से भारत में बनीं फिल्‍मों पर संकट, 'शिवाय' को हो सकता है फायदा

By
Published on: 14 Oct 2016 4:54 PM IST
पाकिस्‍तानी कलाकारों से भारत में बनीं फिल्‍मों पर संकट, शिवाय को हो सकता है फायदा
X

मुंबई: भारत पाक के बीच बढ़ रहे तनाव के चलते 'सिनेमा ऑनर्स एंड एग्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया' ने फैसला किया है कि जो पाकिस्तानी आर्टिस्ट वाली फिल्मे हैं उन्हें सिंगल थिएटर में नहीं दिखाया जाएगा। गुजरात, गोवा, कर्नाटक और महाराष्ट्र के सिंगल थिएटरों में अब पाक कलाकरों द्वारा बनीं फिल्में नहीं लगेंगी। इससे करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' और शाहरुख खान की रईस पर संकट के बादल गहरा गए हैं। वहीं अजय देवगन की फिल्‍म 'शिवाय' को फायदा हो सकता है।

सेंसर बोर्ड प्रमुख ने इस फैसले पर क्‍या कहा

सेंसर बोर्ड प्रमुख पहलाज निहलानी ने इस फैसले को गलत बताया है उन्‍होंने कहा कि पाक कलाकारों के साथ बनी ये फिल्में तनाव से पहले ही बन गईंं थींं। यह फिल्में थिएटर में अच्छा बिजनेश करती, लेकिन अब इस फैसले से उनका आर्थिक नुकसान होगा। उनसे जब प्रश्न पूछा गया कि क्या बिना पाक कलाकारों से बनी अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' को इससे फायदा होगा। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि इससे किसका फायदा होगा।

यह भी पढ़ें...सलमान खान ने कहा- PAK कलाकार नहीं हैं आतंकी, सरकार देती है यहां आने का वीजा

उन्होंने कहा कि थिएटर में रोक लगाना या न लगाना ये राज्य सरकारें तय करती हैं। मेरे लिए इस मामले के खिलाफ अपील करना उचित नहीं होगा। यह हमारे दायरे के बाहर है।

फिल्‍म मेकर अशोक पंडित ने क्‍या कहा

फिल्‍म मेकर अशोक पंडित ने कहा कि पाक द्वारा आतंकियों की मदद करना और उनको भारत के खिलाफ इस्तेमाल करना गलत है, लेकिन एसोसिएशन का फिल्मों को न दिखाने का फैसला भी गलत है।

यह भी पढ़ें... पाक कलाकारों को MNS की धमकी- छोड़ दो भारत, नहीं तो पकड़कर बाहर कर देंगे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पर हमला करते हुए पंडित ने कहा कि थिएटरों पर अटैक और तोड़फोड़ की धमकी देकर देश में भय का वातावरण बनाने की कोशिश की जा रही है।

इन फिल्‍मों पर संकट

राहुल ढोलकिया के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'रईश' को आ‍र्थिक नुकशान झेलना पड़ सकता है। इसमें शाहरुख खान बतौर हीरों हैं। इस फिल्म में पाक कलाकार भी शामिल हैं। सिंगल थिएटर में फिल्में न लगने से इन्हें नुकशान उठाना पड़ सकता है। यह फिल्म 26 जनवरी 2017 को रिलीज हो रही है।

वहीं एक और फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में भी पाकिस्तानी कलाकारों के इंवाल्वेशन के चलते चार राज्यों में स्क्रीनिंग करने से सिंगल थिएटर मालिकों ने इंकार कर दिया है। यह फिल्म करण जौहर ने डायरेक्ट की है और रणवीर कपूर इसमें बतौर हीरों हैं। यह फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।

इस फिल्‍म को हो सकता है फायदा

अजय देवगन के निर्देशन में बनी फिल्‍म शिवाय को फायदा मिलने की उम्‍मीद है। इस फिल्‍म में पाकिस्‍तानी एक्‍टर नहीं हैं और यह फिल्‍म 'ऐ दिल है मुश्किल' के साथ 28 अक्‍टूबर 2016 को रिलीज हो रही है। यह एक्‍शन मूवी है जिसमें अजय देवगन हीरो हैं।



Next Story