×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

1984 दंगा: SIT करेगी 75 केसों की दोबारा जांच,ये फाइलें हो चुकी हैं बंद

By
Published on: 12 Jun 2016 4:54 PM IST
1984 दंगा: SIT करेगी 75 केसों की दोबारा जांच,ये फाइलें हो चुकी हैं बंद
X

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय की से बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) दिल्ली में हुए 1984 के सिख दंगों से जुड़े उन 75 केसों की दोबारा जांच करेगी, जिनकी फाइलें बंद हो चुकी हैं। इस कदम को पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

दंगों में मरे थे 3 हजार से अधिक लोग

-31 अक्टूबर 1984 को तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली में दंगे भड़के थे।

-इसमें 3 हजार से ज्यादा सि‍ख मारे गए थे।

-मोदी सरकार के आने के बाद से सि‍ख 84 दंगों से जुड़े केसों की फाइलें‍ फिर से खोलने की मांग कर रहे थे।

-सिर्फ दिल्ली में ही इन दंगों को दौरान 2,733 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज्यादातर सिख थे।

एसआईटी करेगी 75 मामलों की दोबारा जांच

-दिल्ली में सिख दंगों से जुड़े 237 केस पीड़ि‍तों के मौजूद न होने और सबूतों के अभाव में बंद कर दिए थे।

-दस्तावेजों की दोबारा समीक्षा के बाद एसआईटी ने इनमें से 75 मामलों की दोबारा जांच करने का फैसला किया।

सिख लंबे समय से कर रहे थे मांग

-इस साल 84 के दंगों को 32 साल हो जाएंगे।

-आम आदमी पार्टी का आरोप है कि इन 32 सालों में 10 आयोग और कमेटियां बनाई गई, लेकिन पीड़ितों को न्याय नहीं मिला।

-सिख समुदाय के लोग इस मामले की जांच के लिए लंबे समय से एसआईटी बनाए जाने की मांग कर रहे हैं।

केजरीवाल ने पीएम को लिखा था पत्र

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जून के पहले हफ्ते में पीएम मोदी को पत्र लिखकर 84 दंगों के केस फटाफट निपटाए जाने की मांग की थी। उन्होंने पीएम से मांग की थी कि दिल्ली सरकार को इन मामलों की सही जांच करने और पीड़ि‍तों को न्याय दिलाने के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाने की इजाजत दी जाए।



\

Next Story