TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दाम्बुला वनडे : धवन का तूफानी शतक, भारत 9 विकेट से जीता

Gagan D Mishra
Published on: 20 Aug 2017 6:02 PM IST
दाम्बुला वनडे : धवन का तूफानी शतक, भारत 9 विकेट से जीता
X
दाम्बुला वनडे : भारत ने श्रीलंका को 216 रनों पर किया ढेर, अक्षर ने लिए 3 विकेट

दाम्बुला: अपने करियर के सर्वोत्तम फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (नाबाद 132) के तूफानी शतक और कप्तान कप्तान विराट कोहली (नाबाद 82) के साथ उनकी 197 रनों की साझेदारी की मदद से भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को रांगिरी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका को नौ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को 43.2 ओवरों में 216 रनों पर समेट दिया। मेजबान टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने सबसे अधिक 64 रन बनाए। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 36 रनों पर नाबाद लौटे।

भारत की ओर से अक्षर पटेल ने तीन सफलता हासिल की जबकि केदार जाधव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह को दो -दो सफलता मिली।

इसके बाद भारत ने रोहित शर्मा (4) का विकेट गंवाकर 28.5 ओवरों में जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। धवन ने अपने करियर का 11वां वनडे शतक लगाने के लिए 71 गेंदों का सामना किया। धवन ने अपनी 90 गेंदों की पारी में 20 चौके और तीन छक्के लगाए।

कप्तान कोहली ने 70 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए। यह उनके करियर का 44वां अर्धशतक है।



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story