×

काशी की बेटी का कमाल: सोनी ने 126 घंटे डांस कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Admin
Published on: 9 April 2016 8:14 PM IST
काशी की बेटी का कमाल: सोनी ने 126 घंटे डांस कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
X

वाराणसी: काशी की बेटी सोनी चौरसिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। 126 घंटे पांच मिनट लगातार कथक डांस कर उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना और काशी का नाम दर्ज करा लिया है। सोनी की सफलता से वाराणसी में गर्व और जश्न का माहौल है। सोनी के कोच राजेश डोगरा ने बताया कि शनिवार रात 9 बजकर 23 मिनट पर यह रिकॉर्ड सोनी ने अपने नाम किया। लेकिन इसके बाद भी डांस जारी रखा।

यह भी पढ़ें...कड़ी मेहनत से सोनी ने पाया मुकाम, जानिए क्‍या है सफलता का राज

पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने पर पीएम मोदी ने सोनी चौरसिया को बधाई दी। पीएम ने ट्वीट किया-Soni Chaurasia, a bright youngster from Kashi has made us very proud. Congratulations to her.

देखिए सोनी का डांस

बांटी जा रही हैं मिठाइयां

-सोनी का रिकॉर्ड पूरा होते देख लोगों ने मिठाइयां बांटनी शुरू की। एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया।

-सोनी की इस उपलब्धि को हासिल करते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

-सोनी, उनके कोच राजेश डोगरा, और उनके परिवार के अन्य लोग फूले नहीं समा रहे हैं।

किसके नाम था रिकॉर्ड

-इसके पहले यह रिकॉर्ड केरल की हेमलता कमंडलु के नाम था। उन्होंने 123 घंटे 15 मिनट डांस कर यह रिकॉर्ड बनाया था।

-124 घंटे पूरे होने के बाद भी साेनी का डांस अब भी जारी है। सोनी का कहना है कि जब तक उनका शरीर साथ देगा वो डांस करती रहेंगी।

माउंट लिट्रा स्कूल में बना यह रिकॉर्ड

-सोनी चौरसिया ने मोहनसराय स्थिल माउंट लिट्रा जी स्कूल में यह रिकॉर्ड बनाया है।

-डांस की शुरुआत करने से पहले सोनी लगातार तीन दिन तक कथक करने का अभ्यास कर चुकी थीं।

पिछली बार टूटा था सोनी का सपना

-सोनी चौरसिया ने पिछले साल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया था लेकिन असफल रही थी।

-आर्य महिला पीजी कॉलेज में 14 से 17 नवंबर तक सोनी ने 87 घंटे 18 मिनट तक कथक किया था लेकिन थकान की वजह से वह गिर गई थीं और उनका वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सपना टूट गया था।

यह भी पढ़ें...124 घंटे का सफर पूरा कर चुकी हैं सोनी, जानिए डांस के दौरान क्या खाया ?

soni-7569754

हवन यज्ञ का दौर

-सोनी की सफलता के लिए काशी में सुबह से हवन-यज्ञ चल रहा था। सामाजिक संस्था नारी जागरण नृत्य स्थल पर 'नारी जागरण कार्यसिद्धि महायज्ञ' कराया।

-यज्ञ के बारे में नारी जागरण की अध्यक्ष ने बताया कि इससे सोनी को आध्यात्मिक बल मिला।

-यज्ञ पाणिनि कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने कराया। यज्ञ में मुख्य रूप से सोनी की मां मधु चौरसिया, बीजेपी विधायक ज्योत्सना श्रीवास्तव, अंकिता खत्री, अशोक चौरसिया, उत्तम ओझा आदि शामिल रहे।

पान बेचते हैं सोनी के पिता

-सोनी के पिता श्याम चंद्र चौरसिया पान की दुकान चलाते हैं।

-सोनी का परिवार बीबीहटिया मुहल्ले में रहता है।

-बेहद सामान्य परिवार की सोनी की दो बहनें और दो भाई हैं।

-इस अभियान में सोनी का छोटा भाई पवन भी दिनरात लगा हुआ है।

-वहीं उनकी मां दिन-रात पूजा पाठ कर भगवान से बेटी का सपना पूरा करने की प्रार्थना कर रही हैं।

सोनी के साथ कोच ने भी की तपस्या

-सोनी को आज इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके कोच राजेश डोगरा का भी अहम रोल है।

-सोनी को मुकाम दिलाने के लिए वे भी पिछले एक साल से सोनी के साथ तपस्या कर रहे थे।

-सोनी मंच पर तो उनके कोच मंच के नीचे पिछले छह दिनों से सोए नहीं।

-वे मंच के नीचे सारा काम अपनी देखरेख में कर रहे हैं।

-कोच राजेश डोगरा पिछले एक साल से प्रतिदिन सुबह तीन बजे सोनी के घर जाकर उसे उठाते है और उसे रियाज के लिए खुद नाव चलाकर गंगा के उस पार लेकर जाते है।

सोनी करती थी बीस घंटे रियाज

-सोनी वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के सपने को पूरा करने के लिए एक वर्ष से तपस्या कर रही थी।

-पिछले एक साल से सोनी के रियाज का दौर सुबह भोर से शुरु होता है जो रात के 11 बजे तक चलता था।

-सुबह तीन बजे नाव से गंगा पार दौड़ने के लिए जाती थी।

-गंगा के उस पार रेत पर करीब एक से डेढ़ घंटे तक दौड़ लगाती थी।

उसके बाद रेत पर एक घंटे तक योगा।

योगा के बाद गंगा को तैर कर पार कर घर वापसी।



Admin

Admin

Next Story