×

जानिए, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली सोनी की मां का क्या है अधूरा सपना ?

Admin
Published on: 11 April 2016 1:21 PM IST
जानिए, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली सोनी की मां का क्या है अधूरा सपना ?
X

वाराणसीः सोनी ने मेहनत, लगन और हौसले के दम पर विश्व रिकॉर्ड बनाने के सपने को साकार कर लिया है। अब वह दुनिया की सबसे ज्यादा घंटे कथक करने वाली डांस क्वीन बन चुकी हैं। सोनी के सपने को तो सभी ने साकार होते देखा और सुना, लेकिन शायद ही कुछ लोगों को पता हो कि सोनी की मां दिन रात क्या सपना देखती हैं? जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है।

सोनी की मां मधु चौरसिया अपनी बेटी की सफलता से बेहद खुश हैं। सोनी का सपना पूरा करने के लिए मां ने दुनिया की परवाह न करते हुए हर समय बेटी के साथ मुसीबत के दिनो में चट्टान की तरह ख़ड़ी रही और उसे सफल बनाकर ही दम लिया। सोनी के सपने तो पूरे हो गये हैं, लेकिन सोनी की मां का सपना अभी बाकी है। मां मधु चाहती हैं कि सोनी की शादी एक अच्छे लड़के से हो जाए।

सोनी की दूसरी शादी करवाना चाहती हैं मां

-ये बहुत कम लोग जानते हैं कि सोनी का तलाक हो चुका है।

-सोनी के गुरू राजेश डोगरा की माने, तो सोनी का तलाक हो चुका है।

-उनकी मां मधु चौरसिया चाहती हैं कि अब एक बार फिर उनकी बेटी का एक अच्छे इंसान से विवाह हो जाए।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर से हुई थी शादी

-सोनी की पहली शादी 2009 में दिल्ली में रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से हुई थी।

-लेकिन ससुराल वाले के सोनी को प्रताड़ित करते थे।

-इसके कारण सोनी अपनी मां के घर वापस आ गई ।

शादी का नहीं है इरादा

-सोनी की मां मधु कहती हैं कि एक बार गलत रिश्‍ता जुड़ गया।

-लेकिन इस बार वे भगवान से प्रार्थना कर रही हैं, उनकी बेटी को अच्छा जीवन साथी मिल जाए।

-हालांकि उनकी बेटी सोनी अभी शादी के बारे में बात नहीं करना चाहती।



Admin

Admin

Next Story