×

वर्ल्‍ड रिकॉर्ड होल्डर के लिए यशभारती की सिफारिश, 51 हजार का पुरस्‍कार

Admin
Published on: 10 April 2016 5:18 AM GMT
वर्ल्‍ड रिकॉर्ड होल्डर के लिए यशभारती की सिफारिश, 51 हजार का पुरस्‍कार
X

वाराणसी। “आंधियों को जिद है, जहां बिजलियाँ गिराने की, इनको भी जिद है वहां आशियां बनाने की” ये चंद लाइनें काशी की बेटी सोनी पर एकदम सटीक बैठती हैं। वर्ल्‍ड रिकार्ड बनाने का जुनून रखने वाली इस बेटी ने लगातार 126 घंटे डांस करके आखिर अपना सपना पूरा कर ही लिया। सोनी ने भारत के कथक में इतिहास में एक नया कीर्तिमान जोड़ दिया है।

सोनी के विश्व रिकार्ड बनाने से कुछ घंटे पहले ही सपा के महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल व जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता पटेल जिला पंचायत की ओर से 51 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की। साथ ही राजकुमार ने कहा कि वे सोनी को यशभारती पुरस्कार के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से सिफारिश करेंगे।

सोनी सोनी

कहा - मेरी ही नहीं पूरे काशी और भारत की जीत है

-वर्ल्‍ड रिकॉर्ड के बाद काशी की इस होनहार बेटी सोनी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

-जीत की खुशी उनकी आंखों में चमक रही थी।

-उन्‍होंने कहा कि यह केवल उनकी जीत नहीं है बल्कि पूरे काशी और भारत की जीत है।

-सोनी ने बताया कि आज उन्‍हें जो सफलता मिली है, उसके पीछे उनके माता-पिता का हौसला है।

-साथ ही वह अपने गुरू राजेश डोगरा की तपस्‍या को अपनी सफलता का श्रेय देती हैं।

लगी है बधाई देने वालों की भीड

-सोनी ने 4 अप्रैल को डांस करना शुरू किया था।

-शुरूआती दिनों में उसे ज्‍यादा प्रोत्‍साहन नहीं मिला था।

-लेकिन अभियान के आखिरी दिन से बधाई देने वालों का मेला लगा हुआ है।

-सुबह ही विधायक एमपी और मंत्रियों ने पहुंचकर सोनी और उसके माता पिता को बधाई दी।

-समाजवादी पार्टी के प्रदेश मंत्री सुरेन्द्र पटेल, बीजेपी के राज्य रेल मंत्री मनोज सिन्हा, विधायक ज्योत्सना श्रीवास्तव, विधायक रवीन्द्र जायसवाल ने भी बधाई दी।

-बधाई देने के लिए लोगों कीर भीड़ कम नहीं हुई है।

Admin

Admin

Next Story