×

स्मृति ईरानी बनाएंगी सोनी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर

Admin
Published on: 13 April 2016 11:00 AM IST
स्मृति ईरानी बनाएंगी सोनी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर
X

Amit Singh

वाराणसी: कथक डांस में विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद काशी की सोनी चौरसिया के सम्मान का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोनी को उनकी मेहनत और हौसले के लिए अब तक कई सम्मान मिल चुके हैं। अब जो सबसे बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है वो हैं पीएम मोदी के ड्रीम एजेंडा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के लिए सोनी चौरसिया को वाराणसी की ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की गई है। 14 अप्रैल गुरुवार को बनारस में मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी सोनी ये सम्मान देंगी। इस बात की जानकारी इस अभियान की काशी प्रान्त की मेंबर डॉ. शिप्रा दत्त श्रीवास्तव ने दी।

14अप्रैल को आएंगी स्मृति काशी

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ काशी प्रांत की संयोजक डॉ. रचना अग्रवाल ने बताया कि-

-स्मृति ईरानी गुरुवार को काशी आ रही हैं। वह आदर्श ग्राम नागेेपुर जाएंगी।

-इसके अलवा संजय मोर्टल में आयोजित एक समारोह में शामिल होंगी।

-वहीं, वह सोनी चौरसिया को सम्मानित करेंगी।

-सोनी को अधिकारिक तौर पर ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया जाएगा।

डॉ. शिप्रा दत्त श्रीवास्तव (बाएं), रचना अग्रवाल (दाएं) डॉ. शिप्रा दत्त श्रीवास्तव (बाएं), रचना अग्रवाल (दाएं)

ब्रांड एम्बेसडर बनकर सोनी खुश

-सोनी चौरसिया ने कहा कि फोन से उन्हें जानकारी दी गई है।

-उन्हें 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के लिए काशी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया।

-इस सम्मान से जुड़कर उन्हें गर्व हो रहा है।

-बहुत खुश हैं कि वह अपने शहर की बेटियों के लिए अब कुछ कर सकेंगी।

-सोनी के कोच राजेश डोगरा ने कहा कि अभियान से जुड़ना सबसे बड़ा सम्मान है।

सोनी ने सबको छोड़ा पीछे

-बीजेपी नेता ने कहा-इस अभियान के लिए नए चेहरे की तलाश थी।

-लम्बे समय से यहां से बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के लिए ब्रांड एंबेसडर की खोज।

-ठुमरी गायिका गिरजा देवी, विमला पोद्दार, मालिनी अवस्थी के नाम शामिल था।

-लेकिन अचानक से सोनी चौरसिया ने वर्ल्ड रिकार्ड बना कर सबका ध्यान खींच लिया।

-इसके चलते वे इस रेस में सबसे आगे निकल गई।



Admin

Admin

Next Story