TRENDING TAGS :
पूर्व दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली म्युंग-बाक से भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ
पूर्व दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली म्युंग-बाक बुधवार को रिश्वत, धोखाधड़ी और कर चोरी सहित भ्रष्टाचार के कई आरोपों को लेकर अभियोजन पक्ष के समक्ष पेश हुए।
सियोल: पूर्व दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली म्युंग-बाक बुधवार को रिश्वत, धोखाधड़ी और कर चोरी सहित भ्रष्टाचार के कई आरोपों को लेकर अभियोजन पक्ष के समक्ष पेश हुए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ली सियोल सेंट्रल जिला अभियोजक कार्यालय में एक आपराधिक आरोपी के रूप में पेश हुए जहां उनसे देश की खुफिया एजेंसी और सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स सहित कई कंपनियों से रिश्वत लेने के मामले में पूछताछ की गई।
ली का राष्ट्रपति के रूप में पांच साल का कार्यकाल फरवरी 2013 को खत्म हो गया था।
ली भ्रष्टाचार के मामले में अभियोजन पक्ष द्वारा जांच का सामना करने वाले नवीनतम पूर्व दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति हैं।
ली की उत्तराधिकारी पार्क ग्युन-हे को पिछले साल रिश्वतखोरी और सत्ता के दुरुपयोग के आरोपों पर चले मुकदमे के बाद पद से हटा दिया गया था।
Next Story