×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

VIDEO: आजम बोले-झूठ बोलते हैं मुस्लिम, रोजा न रखने वाले कुत्ते से बदतर

suman
Published on: 10 July 2016 7:13 PM IST
VIDEO: आजम बोले-झूठ बोलते हैं मुस्लिम, रोजा न रखने वाले कुत्ते से बदतर
X

बुलंदशहर: समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के कैबिनेट मिनिस्टर आजम खान का विवादित बयानों से खासा नाता है। रविवार को बुलंदशहर के स्याना में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे आजम खान के एक बार फिर से विवादित बोल फूट पड़े और उन्होंने 80 फीसदी मुसलामानों को कुत्तों से भी ज्यादा बदतर बता डाला। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए आजम खान ने पहले तो रमजान की सबको मुबारकबाद दी इसके बाद मुसलामानों पर ही निशाना साधते हुए तीखे हमले किए।

देखिए वीडियो ...

जिस मुसलमान ने नहीं रखे रोजे , वह कुत्ते से भी बदतर

-आजम खान ने कहा कि इस साल 80 फीसदी मुसलमानों ने रोजे नहीं रखे।

-झूठ बोलते हैं मुसलमान।

-आजम खान यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि मुसलमान अल्लाह (मालिक) से झूठ बोल सकते हैं लेकिन मुझसे झूठ बोलना मुश्क्लि है।

-आजम ने कहा कि जो मुसलमान अपने मालिक का नहीं, वह कुत्ते से भी ज्यादा बदतर है।

यह भी पढ़ें ... असदुद्दीन ओवैसी का पोस्टर देखकर भड़के आजम, बोले- ये BJP का एजेंट है

कार्यक्रम स्थल पर ओवैसी का पोस्टर देख भड़के आजम खान

-कार्यक्रम स्थल पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का पोस्टर देख आजम खान भड़क गए।

-उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक सपा नेता बदरूल इस्लाम से कहा कि अपने घर पर ऐसे पोस्टर लगाकर लोगों को क्या दिखाना चाहते हो।

-जिस औवेसी का पोस्टर लगाया है वह बीजेपी और आरएसएस का एजेंट है।

-औवेसी रुपए लेकर मुसलमानों को तोड़ रहा है।

-आजम ने कहा कि मुसलमानों में दरार डलवाकर औवेसी हमारी बंद मुठ्ठी खोलना चाहता है।

यह भी पढ़ें ... मंत्री आजम खान को फिर आया गुस्सा, इंजीनियर को मार दिया थप्पड़



\
suman

suman

Next Story