TRENDING TAGS :
मंच पर जब सपा नेता ने छुए डिंपल के पैर तो कुछ ऐसे रहा भाभी जी का रिएक्शन
कानपुर: सीएम अखिलेश की पत्नी और कन्नौज से सांसद डिंपल यादव गुरुवार को जया बच्चन के साथ जनसभा कोे संबोधित करने आगरा पहुंची। मंच पर पहुंचते ही सपा समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, लेकिन एक नेता ने तो उनके पैर ही छू लिए। इस पर डिंपल कुछ असहज हो गईं और अपनी नजरें नीचे झुका लीं। पैर छूने वाले नेता का नाम नीतेंद्र सिंह यादव है और उस वक्त वो मंच का संचालन कर रहे थे।
यह भी पढ़ें...डिंपल यादव बोलीं- UP की सड़क सबसे अच्छी, PM चलें तो वो भी वोट हमें ही देंगे
जब मुलायम के पैरों पर गिरे मंत्री गायत्री
वैसे तो कार्यकर्ताओं का अपने नेताओं के पैर छूना आम बात है, लेकिन पहली बार मंच पर डिंपल यादव के पैर छूते हुए कोई तस्वीर सामने आई है। इससे पहले दोबारा मंत्री पद पाने के बाद गायत्री प्रसाद प्रजापति के मुलायम सिंह यादव के पैर पकड़कर बैठने की फोटो वायरल हो हुई थी। गैरकानूनी खनन पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी और इसकी जांच सीबीआई से कराने के आदेश के बाद अखिलेश ने गायत्री प्रजापति को मंत्री पद से हटा दिया था, लेकिन मुलायम सिंह के हस्तक्षेप के बाद उन्हें दोबारा मंत्रिमंडल में लेना पड़ा।
यह भी पढ़ें...कुर्सी पॉलिटिक्स : संतरी से मंत्री बनने के लिए ऐसे पैरो पर गिरते हैं UP के नेता
जब अधिकारियों ने छुए बहनजी के पैर
इसी तरह मायावती जब सीएम थीं तो अक्सर कई अधिकारी सार्वजनिक जगहों पर उनके पैर छूते नजर आते थे। कौमी एकता दल का जब बसपा में विलय हुआ था तो अंसारी बंधुओं को बिना जूते-चप्पल के ही मायावती के साथ मंच पर आना पड़ा था । बसपा के अन्य नेताओं ने भी अपने जूते उतार दिए थे, लेकिन मायावती चप्पल पहने हुए थीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें...
यह भी पढ़ें, मायावती दिखीं सैंडल में तो अफजाल अंसारी नंगे पैर, कुछ यूं कैमरे में कैद हुई तस्वीरें
आगे की स्लाइड में देखिए, डिंपल यादव की मंच से कुछ और PHOTOS...