TRENDING TAGS :
सूबे के पांच लाख कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, सात फीसद बढ़ा महंगाई भत्ता
वित्त विभाग के अफसरों के मुताबिक इन कर्मचारियों को जुलाई 2016 से मूल वेतन का 132 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के करीब 5 लाख कर्मचारियों को सरकार के इस फैसले का लाभ मिलेगा।
लखनऊ: यूपी सरकार ने नये साल से पहले सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं, प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के ऐसे कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का तोहफा दिया है, जिन्हें सातवें वेतन आयोग के तहत लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे कर्मियों के महंगाई भत्ते में सात फीसद की बढोतरी की गई है।
5 लाख कर्मियों को लाभ
-वित्त विभाग के अफसरों के मुताबिक इन कर्मचारियों को जुलाई 2016 से मूल वेतन का 132 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का निर्णय लिया गया है।
-प्रदेश के करीब 5 लाख कर्मचारियों को सरकार के इस फैसले का लाभ मिलेगा।
-यह भत्ता उन कर्मचारियों व शिक्षकों को भी मिलेगा, जो एक जुलाई को सेवारत थे, लेकिन इस शासनादेश के जारी होने के पहले रिटायर हो गए हों।
-महंगाई भत्ते की बढी हुई धनराशि का भुगतान एक जनवरी 2017 से लागू होगा।
-यानी जनवरी 2017 का वह वेतन जिसका भुगतान एक फरवरी 2017 को देय होगा। भुगतान नकद दिया जाएगा।