TRENDING TAGS :
लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार ने रचा इतिहास, अब निफ्टी 10,800 के पार
मुंबई: शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन भी इतिहास रचा रच रहा है। बता दें, कि बुधवार को इतिहास रचते हुए पहली बार सेंसेक्स ने 35,000 के ऐतिहासिक आंकड़े को छुआ था। सेंसेक्स ने गुरुवार को शुरुआत में ही जहां तिहरा शतक जड़ दिया वहीं निफ्टी भी जबर्दस्त तेजी दिखाते हुए 10,870 के पार किया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक का सेंसेक्स गुरुवार को 35,450 पर खुलने के बाद देखते-ही-देखते 350 अंक मजबूत हो गया। दूसरी तरफ, बैंकिंग शेयरों के तिहरे शतक के दम पर निफ्टी भी 10,873 अंकों पर खुला।
ये भी पढ़ें ...इतिहास में पहली बार सेंसेक्स हुआ 35 हजारी, 17 दिन में 1,000 अंकों की तेजी
आज के शुरुआती कारोबार में जुबिलंट फूड्स, एचयूएल, वॉकहार्ट, माइंडट्री, जेट एयरवेज, सियेंट, तिरुमलाई, मास्टेक, अडानी ट्रांसमिशन, यस बैंक, एचडीएफसी बैंक आदि शेयरों ने तेजी दिखाई। हालांकि, इन्फोसिस, बर्जर पेंट्स, वेस्ट कॉस्ट, भारती इन्फ्राटेल, आरकॉम जैसे शेयर टूट गए।