TRENDING TAGS :
नौकरी का झांसा देकर 400 स्टूडेंट्स से 8 करोड़ की ठगी, बनाया बंधक
[nextpage title="next" ]
खिड़की से झांकते बंधक बनाए गए स्टूडेंट्स
नोएडा: मर्चेंट नेवी की नौकरी का झांसा देकर 12 शहरों से आए करीब 400 स्टूडेंट्स से आठ करोड़ रुपए ठग लिए गए। आरोप है कि चार दिन तक बंधक बनाकर उनसे शौचालय और बाथरूम साफ कराया गया। शुक्रवार रात स्टूडेंट्स किसी तरह भागकर थाने पहुंचे। विक्टिम स्टूडेंट्स की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की और सभी को मुक्त कराया।
क्या है मामला ?
-मामला नॉलेज पार्क स्थित डीजीएमी मैरीटाइम एकेडमी का है।
-जहां मर्चेंट नेवी में नौकरी देने के नाम पर 12 शहरों से आए करीब 400 स्टूडेंट्स से आठ करोड़ रुपए ठग लिए गए।
-स्टूडेंट्स को चार दिन तक हथियार के बल पर बंधक बनाकर रखा गया और बाथरूम साफ कराया गया।
-शुक्रवार शाम स्टूडेंट्स किसी तरह वहां से भाग निकले और इसकी सूचना पुलिस को दी।
ट्रेनिंग के नाम पर मांगे दो लाख
-विक्टिम स्टूडेंट्स ने बताया कि उनके पास मर्चेंट नेवी की ट्रेनिंग से जुड़ी एक मेल भेजी गई थी।
-जिसमें कुछ नंबर दिए गए थे।
-आरोप है कि इसके बाद प्रत्येक स्टूडेंट को चार महीने की ट्रेनिंग और विदेश में नौकरी का प्रलोभन दिया गया।
-साथ ही हर स्टूडेंट्स से दो लाख रुपए मांगे गए।
-यह रकम ग्रेटरनोएडा आने से पहले विक्टिम स्टूडेंट्स ने एकडमी के एकाउंट में जमा करा दिए थे।
डेड़ लाख और दो, तब भेजेंगे दुबई
-ईमेल पर बताए गए पते पर स्टूडेंट्स एकेडमी पहुंच गए।
-लेकिन वहां स्टूडेंट्स को बंधक बना लिया गया।
-स्टूडेंट्स से दिन पर काम कराया जाने लगा।
-जब विक्टिम स्टूडेंट्स ने क्लास की बात पूछी तो उनको डेड़ लाख रुपए और जमा कराने को कहा गया।
यह भी पढ़ें ... एक पहलः बिसाहड़ा में सौहार्द वन बनेगा हिंदू-मुस्लिम एकता का सेतु
एजेंट भी खेल में शामिल
-इस पूरे खेल में एजेंटों की भूमिका भी अहम है।
-विक्टिम स्टूडेंट्स ने बताया कि प्रत्येक स्टूडेंट के लिए एजेंटो को 30 हजार रुपए दिए गए।
-जिनका काम प्रलोभन देकर फंसाना था।
-बताया गया कि एकेडमी की विभिन्न ब्रांच देश के अलग-अलग स्थानों पर भी है।
इन शहरों के हैं छात्र
-अमृतसर, लुधियाना, लखनऊ, चड़ीगढ़, रोहतक, जयपुर के अलावा देश के अन्य शहरों से छात्र आए थे।
-उनके मोबाइल फोन रखवा लिए गए थे।
-आरोप है कि एकेडमी में छात्रों से ही पहरा भी करवाया जाता था।
-जब स्टूडेंट्स के अभिभावक मिलने पहुंचे तो उन्हें भी एकेडमी के बाहर ही रखा गया।
क्या कहना है पुलिस का
-एसएसपी धमेंद्र यादव ने बताया कि इस मामले में पुलिस एकेडमी के मालिक हेमवंत सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
-बाकी आरोपी फरार हैं। जांच जारी है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए और फोटोज ...
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]