×

जेटली पर और हमलावर हुए स्वामी, कहा- कर लूंगा शाह-मोदी से बात

Rishi
Published on: 24 Jun 2016 4:04 AM IST
जेटली पर और हमलावर हुए स्वामी, कहा- कर लूंगा शाह-मोदी से बात
X

नई दिल्लीः बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर ताजा हमला बोला है। स्वामी को जेटली ने बुधवार को अनुशासन में रहने को कहा था। इस पर गुरुवार को स्वामी ने कहा कि जेटली ने क्या कहा, उससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता। इसके साथ ही अब उन्होंने आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास को भी घेरने की कोशिश की।

जेटली पर क्या बोले स्वामी?

-जेटली जी क्या बोले, क्या नहीं बोले इससे मुझे क्या लेना-देना।

-जो मुझे कहना था, वह मैंने कह दिया है।

-जरूरत पड़ने पर बीजेपी अध्यक्ष और पीएम से बात करूंगा।

यह भी पढ़ें...CEA को लेकर स्वामी-जेटली में ठनी, वित्त मंत्री बोले- अनुशासन में रहें

आर्थिक मामलों के सचिव पर साधा निशाना

-सुब्रहमण्यम स्वामी ने आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास पर भी निशाना साधा।

-दास को उन्होंने कांग्रेस नेता चिदंबरम के प्रॉपर्टी केस से जुड़ा करार दिया।

-इससे पहले बुधवार को मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रहमण्यम पर निशाना साधा था।

-स्वामी के हमलों के बाद आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने दूसरी बार पद संभालने से इनकार किया था।

स्वामी के ताजा हमले पर क्या बोले जेटली?

-जेटली ने शक्तिकांत दास को अनुशासित सिविल सर्वेंट बताया।

-चीन में एशिया इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक की बैठक में गए हैं जेटली।

-जेटली ने कहा कि शक्तिकांत पर गलत और फर्जी हमला किया जा रहा है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story