×

आजम के बयान पर स्वामी बोले- ऐसा किसी मुस्लिम देश में कहा होता, तो अब तक सिर कलम हो जाता

aman
By aman
Published on: 29 Jun 2017 7:31 PM IST
आजम के बयान पर स्वामी बोले- ऐसा किसी मुस्लिम देश में कहा होता, तो अब तक सिर कलम हो जाता
X
आजम के बयान पर स्वामी बोले- ऐसा किसी मुस्लिम देश में कहा होता, तो अब तक सिर कलम हो जाता

लखनऊ: समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के सेना वाले बयान की निंदा करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, कि 'अगर उन्होंने (आजम खान) किसी मुस्लिम देश में सेना के बारे में ऐसा कहा होता, तो उनका सिर कलम कर दिया जाता।'

बता दें, कि आजम खान ने मंगलवार को सेना के खिलाफ विवादित बयान देते हुए कहा था, कि 'महिलाएं फौजियों के प्राइवेट पार्ट काटकर ले गईं, जिस पर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए।'

ये भी पढ़ें ...आजम का इंडियन आर्मी पर बेहद शर्मनाक बयान, दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे?

ये कहा था आजम ने

ये बातें आजम खान ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक सभा में कही थी। उन्होंने कहा, 'हथियारबंद औरतों ने फौज को मारा। दहशतगर्द फौजियों के प्राइवेट पार्ट्स काट ले गए। उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी। सिर से नहीं थी। पैर से नहीं थी। जिस्म के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी, वे उसे काटकर ले गए। इतना बड़ा संदेश है, जिसपर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे?'

ये भी पढ़ें ...आजम की सफाई, बोले- कुछ गलत नहीं कहा, हम फासिस्टों की आइटम गर्ल हैं

आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या कहा स्वामी ने ...

ऐसे नेता मुस्लिमों को गुमराह करते हैं

सपा नेता के इसी बयान की निंदा करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, कि 'ऐसे लोगों का मकसद सिर्फ सुर्खियों में बने रहना आता है। ये लोग मुस्लिमों को गुमराह करते हैं।'

..अब तक सिर कलम हो जाता

बीजेपी नेता स्वामी ने कहा, 'आजम बेहूदी बातें करते हैं। वह भारत में जिस लोकतंत्र का मजा ले रहे हैं, वह किसी भी मुस्लिम देश में नहीं है। वह किसी भी मुस्लिम देश में ऐसा नहीं बोल सकते। अगर वह सऊदी अरब में वहां की सेना के बारे में ऐसा कह दें, तो अगले ही दिन उनका सिर कलम कर दिया जाएगा या फिर उन्हें पत्थरों से मार दिया जाएगा।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story