TRENDING TAGS :
वाराणसी में प्रियंका चोपड़ा सहित 8 के खिलाफ केस दायर,सुनवाई 4 जुलाई को
वाराणसी: भोजपुरी फिल्म बम बम बोल रहा है काशी के टाइटल को लेकर चल रहा विवाद अब और गहरा गया है। बुधवार को फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और भोजपुरी एक्टर दिनेश यादव 'निरहुआ' समेत सात लोगों के खिलाफ अदालत में केस दायर किया गया है। यह केस नीरज सिंह नामक व्यक्ति दायर कराया है। गौरतलब है कि नीरज ने इससे पहले इन लोगों को कानूनी नोटिस भी भेज चुका था। लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने के बाद उसने ये कदम उठाया।
क्या कहना है नीरज का ?
-सुंदरपुर निवासी नीरज सिंह ने साल 2002 में चर्चित गीत 'बम बम बोल रहा है काशी' गाया था।
-इस गीत को काफी लोकप्रियता मिली थी।
-इस बीच फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इस गाने के बोल पर भोजपुरी फिल्म का निर्माण किया। फिल्म रिलीज हो चुकी है।
-नीरज का आरोप है कि इस गाने का कॉपीराइट उसके पास है।
-गाना रिकार्ड करने वाली म्यूजिक कंपनी ने भी इसके सभी अधिकार दे रखे हैं।
ये हैं आरोप ?
-नीरज सिंह का आरोप है कि फिल्म निर्माण करने वाली कंपनी और प्रियंका चोपड़ा ने लाभ के मकसद से फिल्म का नाम 'बम बम बोल रहा है काशी' रखा।
-10 जून को फिल्म रिलीज भी हो गई।
-निर्माता कंपनी ने ना तो उनसे अनुमति ली और न ही किसी तरह का करार किया।
-फिल्म में धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाते हुए अश्लील गाने भी डाले गए हैं।
चार जुलाई को होगी सुनवाई
-नीरज का कहना है कि 'बम बम बोल रहा है काशी' गीत उन्होंने अपने गुरु को समर्पित किया था।
-इस पर अदालत में अर्जी दी गई जिस पर सुनवाई के लिए चार जुलाई की तिथि मुकर्रर की गई है।