×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

केजरीवाल के पुराने साथी का मैगसेसे को लेटर, वापस लो अरविंद से अवॉर्ड

Rishi
Published on: 11 May 2016 4:17 PM IST
केजरीवाल के पुराने साथी का मैगसेसे को लेटर, वापस लो अरविंद से अवॉर्ड
X

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के पूर्व सदस्य और समाजसेवी अन्ना हजारे के आंदोलन में हिस्सा ले चुके सुनील लाल ने रैमन मैगसेसे फाउंडेशन को पत्र लिखा है। उन्होंने फाउंडेशन से मांग की है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिया गया मैगसेसे पुरस्कार वापस ले लिया जाए।

यह भी पढ़ें... AAP के फाउंडर मेंबर ने केजरी को बताया सबसे बड़ा धोखेबाज,पढ़िए ओपन लेटर

क्या है मामला?

-केजरीवाल को आरटीआई क्षेत्र में काम की वजह से 2006 में मैगसेसे पुरस्कार मिला था।

-सुनील के मुताबिक सीएम बनने के बाद केजरीवाल आरटीआई के तहत जानकारी नहीं देते।

-सुनील ने ऐसे में छह पेज के पत्र में केजरीवाल से मैगसेसे वापस लेने की मांग की है।

यह भी पढ़ें... AAP को झटका: आजमी ने भी छोड़ी पार्टी, केजरीवाल को बताया तानाशाह

सुनील ने दिया सबूत

-मैगसेसे फाउंडेशन को सुनील ने केजरीवाल के खिलाफ कई उदाहरण दिए हैं।

-दो एक्टीविस्ट्स ने विज्ञापन पर खर्च का ब्योरा मांगा तो अस्पष्ट जवाब मिला।

-सुनील ने कहा है कि अरविंद ने मैगसेसे के लिए काम का गलत ब्योरा दिया था।

-आरटीआई से जानकारी न मिलना यानी अरविंद के इस बारे में आचरण संदिग्ध है।

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी उंगली उठाई

-सुनील लाल ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी अरविंद को घेरा है।

-मैगसेसे फाउंडेशन ने भ्रष्टाचार से जंग की बात भी कही थी।

-सुनील के अनुसार दिल्ली के वैट विभाग में अभी भी भ्रष्टाचार है।

-केजरीवाल पर व्यवस्था न बदलने का आरोप लगाया गया है।

कौन हैं सुनील लाल ?

-सुनील कुमार लाल लखनऊ के रहने वाले हैं और एक एडवरटाइज प्रोफेशनल हैं।

-लाल India Against Corruption से जुड़े रहे हैं।

-हालांकि पार्टी बनने के बाद ये कभी भी सक्रिय सदस्य नहीं रहे।

-इन्होंने ही पार्टी का पहला लोगो भी डिजाइन किया था।

करप्शन से पुरानी लड़ाई

-सुनील के काम की तारीफ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बि‍हारी बाजपेयी तक कर चुके हैं।

-साल 1990-91 में वि‍देशों में होने वाली कॉल चोरी को उन्‍होंने ही पकड़ा था।

-इसके बाद उन्‍होंने टेलीफोन यूजर्स राइट्स एसोसिएशन भी बनाया था।

-इसके अलावा उन्‍होंने कई विभागों के करप्शन का खुलासा भी किया है।

आम आदमी पार्टी से वापस लिया लोगो

-आप और केजरीवाल पर दूषित राजनीति का आरोप लगाकर सुनील ने लोगो वापस ले लिया।

-22 जून 2015 को नोटिस भेजकर बैनरों, पोस्टरों और ऑफिशियल वेबसाइट से लोगो को हटाने को कहा था।

-सुनील ने इसे अपनी बौद्धिक संपत्ति बताई थी।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story