TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सर्वोच्च न्यायालय का फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज पर रोक से इनकार

सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को संजय लीला भंसाली की विवादों से घिरी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।

By
Published on: 10 Nov 2017 3:18 PM IST
सर्वोच्च न्यायालय का फिल्म पद्मावती की रिलीज पर रोक से इनकार
X

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को संजय लीला भंसाली की विवादों से घिरी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।

इस फिल्म में दीपिका पादुकोण राजपूत रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं।

यह भी पढ़ें: भंसाली ने अफवाहों पर डाला पानी, बोले- फिल्म में पद्मावती, खिलजी के बीच कोई बातचीत नहीं

न्यायालय ने कहा कि वह इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकता है क्योंकि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) अभी तक इसके प्रमाणन पर फैसला नहीं कर पाया है।

इस फिल्म में शाहिद कपूर रावल रतन सिंह और रणवीर सिंह आक्रमणकारी अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें: जिनकी औरतें रोज बदलें शौहर, वो क्या जानें जौहर : ‘पद्मावती’ पर BJP सांसद

यह फिल्म कई विवादों से घिरी रही है। कांग्रेस और भाजपा सहित कुछ हिंदू संगठनों और राजनीतिक दलों का कहना है कि इस फिल्म के जरिए इतिहास को तोड़-मरोड़ पेश किया गया है और साथ ही पद्मावती का गलत तरीके से चित्रण किया गया है। वहीं, भंसाली ने इन आरोपों को खारिज किया है।

-आईएएनएस



\

Next Story