×

हिट एंड रन केस: SC से सलमान को मिली राहत, पीड़ित की याचिका खारिज

By
Published on: 15 July 2016 3:22 PM IST
हिट एंड रन केस: SC से सलमान को मिली राहत, पीड़ित की याचिका खारिज
X

नई दिल्ली: फिल्म एक्टर सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। साल 2002 के हिट एंड रन केस में पीड़ित और गवाह नियामत शेख की याचिका को सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को खारिज कर दिया। नियामत शेख ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस केस में सलमान खान को आरोपमुक्त करार दिया था।

केस की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'महाराष्ट्र सरकार पहले ही सलमान की रिहाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुकी है। ऐसे में नियामत शेख की याचिका खारिज की जाती है।' हालांकि सर्वोच्च न्यायालय ने नियामत शेख को हर्जाना लेने के लिए आवेदन करने की इजाजत दी है।

इस मामले में महाराष्ट्र सरकार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है जिसके लिए सलमान खान को नोटिस भी जारी किया जा चुका है।



Next Story